• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वक्फ कानून पर ममता के मंत्री ने दी धमकी, कहा- ‘हम 50 जगहों पर 10 हजार लोग लाएंगे और....’

कोलकाता के रामलीला मैदान में आयोजित एक विशाल रैली में बोलते हुए सिद्दीकुल्ला ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वे 50 अलग-अलग जगहों पर हजारों लोगों को बिठा देंगे
featured-img

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून में हुए संशोधन को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म होता जा रहा है। ममता बनर्जी सरकार के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्दीकुल्ला चौधरी ने इस मुद्दे पर एक बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मजबूर हुए, तो कोलकाता की सड़कों को जाम कर देंगे, वो भी ऐसी रणनीति से कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिलेगा।

पूरे कोलकाता को ठप करने की धमकी दी

कोलकाता के रामलीला मैदान में आयोजित एक विशाल रैली में बोलते हुए सिद्दीकुल्ला ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वे 50 अलग-अलग जगहों पर हजारों लोगों को बिठा देंगे। हम किसी को कुछ कहेंगे नहीं। बस लोग आएंगे, मुरमुरे खाएंगे, गुड़ चबाएंगे और सड़कों पर बैठ जाएंगे। और कोलकाता की रफ्तार थम जाएगी।

Waqf Bill Protest News

वक्फ संशोधन बिल के विरोध में बुलाई थी रैली

जमीयत-ए-उलेमा-ए-हिंद की पश्चिम बंगाल यूनिट द्वारा आयोजित इस रैली का मकसद था – वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एकजुटता दिखाना। चौधरी ने केंद्र सरकार से इस कानून को तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर यह कानून वापस नहीं लिया गया, तो यह आंदोलन राज्य से निकलकर देशभर में फैल सकता है।

RSS पर लगाया मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने का आरोप

चौधरी ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये संगठन मुस्लिम समुदाय को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी की सरकार में राज्य के मुसलमान खुद को महफूज़ महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद फोन कर भरोसा दिलाया है कि ये कानून राज्य में लागू नहीं होगा।”

Waqf Bill Protest News in Hindi

कहा, 'विरोध जारी रहेगा, लेकिन शांति से'

मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे हर हाल में शांति बनाए रखें। "हम हिंसा नहीं चाहते। हमारी लड़ाई विचारों की है, संविधान की रक्षा के लिए है," उन्होंने कहा। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वे इस कानून के खिलाफ एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर जुटाकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे।

कौन हैं सिद्दीकुल्ला चौधरी?

सिद्दीकुल्ला चौधरी राज्य के पुस्तकालय मंत्री हैं और साथ ही जमीयत-ए-उलेमा-ए-हिंद की बंगाल इकाई के अध्यक्ष भी हैं। पूर्वी बर्धमान के मंगलकोट से विधायक चौधरी लंबे समय से मुस्लिम समुदाय के मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं। उन्हें ममता बनर्जी के प्रमुख मंत्रियों में एक माना जाता है। ऐसे में उनकी कही इस बात के कई अर्थ निकाले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Manipur Protest: BJP नेता ने Waqf Bill का किया समर्थन, गुस्साई भीड़ ने फूंक दिया घर

J&K Assembly Budget Session : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में Waqf Bill पर बवाल भयंकर

CM Yogi On Waqf: वक्फ संशोधन विधेयक पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- माफिया बोर्ड बन गया था वक्फ!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज