• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रामनवमी पर सियासी जंग शुरू, भगवा लहराने निकली बीजेपी, ममता बोलीं...बाहरी नहीं चला सकते बंगाल!

जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी टकराव तेज़ होता जा रहा है। बीजेपी ने 2026 की चुनावी जंग जीतने के लिए अपना एजेंडा... चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी टकराव तेज़ होता जा रहा है। बीजेपी ने चुनावी जंग जीतने
featured-img

Mamata Banerjee vs BJP: जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी टकराव तेज़ होता जा रहा है। बीजेपी ने 2026 की चुनावी जंग जीतने के लिए अपना एजेंडा तय करना शुरू कर दिया है, तो वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए रणनीतिक मोर्चेबंदी में जुट गई हैं। (Mamata Banerjee vs BJP)इस बार रामनवमी के मौके पर बंगाल की सड़कों पर बीजेपी की सैकड़ों शोभा यात्राएं निकाली गईं, जिसने राज्य में हिंदुत्व की राजनीति को नया इंधन दे दिया है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है...क्या ममता बनर्जी बीजेपी के आक्रामक हिंदुत्व कार्ड का जवाब दे पाएंगी?

ममता के गढ़ में कमल खिलाने की तैयारी!

देश की सत्ता पर बीजेपी तीसरी बार काबिज है, लेकिन बंगाल में अभी तक कमल नहीं खिल सका है. नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी को जरूर बंगाल में उम्मीद की किरण दिखी, जिसके चलते 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी के सियासी दुर्ग में बीजेपी अपनी राजनीतिक बेस को बनाने की एक्सरसाइज शुरू कर दी है। बीजेपी ने जिस भगवान राम के नाम पर उत्तर भारत में भगवा ध्वज फहराया है, उसी राम नाम के पर बंगाल को फहत करने की स्ट्रैटेजी बनाई है, जिसकी झलक रामनवमी पर दिख गई है।

राम के नाम पर बंगाल में बीजेपी की सियासी दस्तक

रामनवमी के मौके पर बीजेपी ने साफ कर दिया कि वह 2026 के विधानसभा चुनाव में किस मुद्दे को केंद्र में रखने जा रही है। बीजेपी, आरएसएस और अन्य हिंदू संगठनों ने मिलकर पश्चिम बंगाल में करीब 2000 शोभा यात्राएं निकालीं, जिनमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। नतीजा..रामनवमी के दिन बंगाल की सड़कें पूरी तरह भगवा रंग में रंग गईं। बीजेपी नेत्री अग्निमित्रा पॉल ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए तलवार थामे कहा...‘राम शोभा यात्रा के लिए किसी परमिशन की ज़रूरत नहीं होती, सिर्फ पुलिस को सूचना देनी होती है। अगर कोई प्रशासनिक बाधा आए तो दीदी या उनके भाई को फोन करिए।

'ममता सनातनियों का अपमान कर रही हैं

रामनवमी पर बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह सनातनियों का अपमान कर रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया...एक मुख्यमंत्री कैसे कह सकती हैं कि राम शोभा यात्रा से दंगा होगा? उन्होंने ममता से इस्तीफे की मांग की। बीजेपी नेताओं ने ममता को हिंदू विरोधी बताते हुए घेराबंदी तेज कर दी। साथ ही, हजारों की संख्या में निकली शोभा यात्राओं ने यह स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी 2026 का चुनाव हिंदुत्व एजेंडे पर लड़ेगी।

रामनवमी पर सियासी घमासान

पिछले सात वर्षों से रामनवमी बंगाल की सियासत में अहम मुद्दा बन चुकी है। इस बार भी मालदा के मोथाबाड़ी में रैली रिहर्सल के दौरान बवाल हुआ, जिसे लेकर बीजेपी ने ममता सरकार पर निशाना साधा। टीएमसी ने भी जवाबी रणनीति तैयार कर रखी थी। रामनवमी पर तनाव की आशंका को देखते हुए पूरे राज्य में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया। कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दो महीने से फीडबैक के आधार पर बल तैनात किया गया और त्यौहार शांतिपूर्वक बीता।

ममता बनर्जी की पलटवार रणनीति

बीजेपी जहां  विधानसभा चुनाव में रामनवमी और हिंदुत्व के जरिए सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी है, वहीं ममता बनर्जी फिर से बंगाल की अस्मिता को अपना हथियार बना सकती हैं। 2021 में "मां, माटी, मानुष" के नारे के साथ उन्होंने बीजेपी की हिंदुत्व राजनीति को टक्कर दी थी। इस बार रामनवमी पर शांति बनाए रखने और शोभा यात्राओं के सफल आयोजन को टीएमसी अपनी प्रशासनिक सफलता बताकर राजनीतिक बढ़त लेने की कोशिश में है।

पिछले चुनाव में ममता बनर्जी ने 'बंगाली बनाम बाहरी' की सियासत को धार दी थी। उन्होंने बीजेपी नेताओं को बाहरी बताकर खुद को बंगाल की अस्मिता का रक्षक पेश किया। टीएमसी अब फिर कह रही है कि 2026 विधानसभा चुनाव में विकास के साथ-साथ बंगाली अस्मिता ही उनका प्रमुख एजेंडा होगा। ममता का दावा है कि यह अस्मिता सिर्फ बंगालियों की नहीं, बल्कि सभी भूमि पुत्रों की पहचान है। ऐसे में बीजेपी के हिंदुत्व को वे इसी मुद्दे से काउंटर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के मुसलामानों समेत इतने देशों पर सऊदी ने लगाई रोक, क्या है इसके पीछे की वजह?

यह भी पढ़ें: यूपी में सपा नेता के घर पर ED का छापा, 1500 करोड़ के लोन घोटाले में CBI ने भी शुरू की जांच

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज