सोनिया-राहुल के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पूरी तरह झूठी है, मल्लिकार्जुन खरगे ने उठाए सवाल, जाने क्या बोले
Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र से पार्टी डरने वाली नहीं है। खड़गे ने पार्टी महासचिवों के साथ बैठक के दौरान कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं। (Mallikarjun Kharge )ईडी की चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम शामिल करना और नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना, सब बदले की भावना से प्रेरित है।
सब बदले की भावना से किया...
खड़गे ने कहा कि कैसे बड़े षड्यंत्र के तहत नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम चार्जशीट में डाल दिया गया है। ये लोग किसी का भी नाम डाल दें, हम डरनेवाले नहीं हैं। इसके दो दिन पहले ही नेशनल हेराल्ड की दिल्ली, लखनऊ और मुंबई की संपत्तियों को अटैच कर दिया गया। इसमें कोई शक नहीं कि यह सब बदले की भावना से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 'यंग इंडियन', 'गैर-लाभकारी' कंपनी है। इसका मतलब यह है कि AJL के शेयर और संपत्ति या Profit को ना तो कोई ले सकता है और ना ही ट्रांसफर कर सकता है। भाजपा के लोग झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हमें जनता को सच बताना होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह महज संयोग नहीं हो सकता कि एक तरफ हमारा AICC का अहमदाबाद अधिवेशन हो रहा हो और उसके तत्काल बाद ED की इतनी बड़ी कार्रवाई हो रही हो। मैं यहां आपको याद दिला दूं कि मेरे नेतृत्व में जब रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन हुआ था तो मोदी जी ने वहां भी उसे फेल करने के लिए हमारे नेताओं के ऊपर ED CBI को लगा कर रेड कराई। उनकी मंशा थी कि सेशन न होने पाए। फिर भी ये हुआ। लोक सभा चुनाव के पहले हमारे खाते बंद किए गए, फिर भी हमारा संख्या बल जनता ने लोक सभा में दो गुना कर दिया। हमारी लड़ाई कमजोर नहीं पड़ी।
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कांग्रेस...
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने पूरे विपक्ष को एकत्र किया और बिल का विरोध किया। सभी INDIA दल के लोगों ने साथ दिया। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रही है। मुझे खुशी है कि कांग्रेस और विपक्ष के दूसरे दलों ने जिन बिंदुओं को रखा था, सुप्रीम कोर्ट ने उनको महत्व दिया है। खास तौर पर सरकार द्वारा ‘Waqf by user' का मुद्दा, जानबूझ कर वक्फ की संपत्तियों को विवाद में डालने के लिए ही लाया गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई अभी कर रही है, हमें पूरा भरोसा है कि हम इस लड़ाई को भी जीतेंगे।
यह भी पढ़ें: कुदरत का कहर! रामबन में बादल फटने से मची तबाही, तीन लोग मारे गए, श्रीनगर हाईवे बंद
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हे ने किया धमाल, दुल्हन को छोड़ ससुर जी को स्टेज पर ले जाकर बताई जरूरी बात!
.