नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पुष्पा के अंदाज में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, ‘टूट सकता हूं, कभी झुकुंगा नहीं’

अपने जवाब में खड़गे ने कहा कि अगर बीजेपी मुझे डराना चाहती है, तो वह कभी सफल नहीं होगी। मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं।
02:41 PM Apr 03, 2025 IST | Sunil Sharma

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बोर्ड पर हो रही बहस के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर आरोप लगाया कि खड़गे ने कर्नाटक में वक्फ की जमीन पर कब्जा किया है। इस आरोप के बाद कांग्रेस में बवाल मच गया और लोकसभा में भी इस मुद्दे पर हंगामा हुआ। हालांकि, राज्यसभा में खड़गे ने अनुराग ठाकुर के इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया।

कहा, मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं

अपने जवाब में खड़गे ने कहा कि अगर बीजेपी मुझे डराना चाहती है, तो वह कभी सफल नहीं होगी। मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं। उन्होंने साफ शब्दों में यह कहा कि उनका जीवन हमेशा संघर्षों से भरा रहा है, और उन्होंने हमेशा सार्वजनिक जीवन में उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। खरगे ने आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताते हुए अनुराग ठाकुर से माफी की मांग की।

आरोप साबित करने पर इस्तीफा देने की भी बात कही

खड़गे ने आगे कहा कि अगर अनुराग ठाकुर अपने आरोपों को साबित कर सकें कि वक्फ की किसी भी जमीन पर मेरा या मेरे परिवार का कब्जा है, तो मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने इस मुद्दे पर और भी स्पष्ट करते हुए कहा कि वह इन आरोपों से डरने वाले नहीं हैं क्योंकि वह एक मजदूर के बेटे हैं और उनका जीवन हमेशा कठिनाइयों और संघर्षों से भरा रहा है।

कांग्रेस और भाजपा के बीच बढ़ी तकरार

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा लगाए गए मल्लिकार्जुन खड़गे पर लगाए गए आरोपों के बाद कांग्रेस ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की। कांग्रेस के नेताओं ने इसे सिर्फ राजनीतिक साजिश और झूठा आरोप बताया। वहीं, खड़गे ने भी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन ईमानदारी का रहा है। अब इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:

Tags :
all about Waqf BillAnurag ThakurIndia Muslim Personal Law BoardJagdambika PalJagdambika Pal JPCWaqf Amendment BillWaqf Amendment Bill 2024Waqf BillWaqf Bill ControversyWaqf Bill jpcwhat is Waqf Amendment Billअनुराग ठाकुरकर्नाटककांग्रेसबीजेपीमल्लिकार्जुन खड़गेराज्‍यसभावक्फ बिल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article