Maharahstra-Jharkhand Elections 2024: दोनों राज्यों में चुनाव संपन्न, शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में 58.22% और झारखंड में 67.59% मतदान
Maharahstra-Jharkhand Assembly Elections 2024: आज महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में चुनाव (election) चुनाव हुए। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट ( maharashtra assembly elections) और झारखंड की 81 में से 38 सीटों पर दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से ही वोटिंग सम्पन्न हो चुकी है। बता दें कि झारखंड में पहले चरण में 47 सीट पर 13 नवंबर को मतदान हो चुके हैं। दोनों राज्यों के चुनाव के नतीजे (jharkhand election results) 23 नवंबर को आएंगे।
महाराष्ट्र में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दाव पर
महाराष्ट्र चुनाव (election in maharashtra) में कई दिग्गज नेताओं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की किस्मत दांव पर जो अब मतपेटियों में कैद हो चुकी है।। राज्य की 288 सीटों में से बीजेपी 149 सीटों पर, शिवसेना(शिंदे गुट) 81 सीटों पर और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी।
वहीं विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस 101 सीट, शिवसेना (UBT) ने 95 और एनसीपी (SP) 86 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इसके अलावा 50 से ज्यादा सीटों पर दोनों शिवसेना के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ हैं जबकि 37 निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों पवार ने अपने प्रत्याशी उतारे थे।
झारखंड और महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक वोट प्रतिशत
चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 67.59% मतदान हुए। वहीं, महाराष्ट्र में 58.22% मतदान दर्ज किया गया।
3 बजे तक का महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव वोट प्रतिशत
भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक महाराष्ट्र में 45.53% और झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में 61.47% मतदान दर्ज किया गया।
1 बजे तक झारखंड- महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत
चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 47.92% मतदान दर्ज किया गया। वहीं महाराष्ट्र में एक बजे तक 32.18 फीसदी मतदान हुए।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे किया मतदान
ठाणे में मतदान करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज लोकतंत्र का पर्व है और हर किसी को इसमें भाग लेना चाहिए और मतदान करना चाहिए। इससे महाराष्ट्र और लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। लोगों ने 2019 में जो हुआ, उसे नहीं भुलाया है। जनादेश महायुति के लिए था लेकिन महायुति सरकार नहीं बना सकी।''
उन्होंने आगे कहा, ''लोगों ने महा विकास आघाड़ी के 2.5 साल के शासन को देखा है और हमारे 2.5 साल के शासन को भी देखा है। हमने जो विकास कार्य उन्होंने रोका था, उसे शुरू किया। हमने कई योजनाओं की शुरुआत की, जिनमें लाड़ली बहना योजना भी शामिल है। महायुति बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।"
उद्धव ठाकरे ने पत्नी और बेटे के साथ डाला वोट
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुंबई में डाला वोट
कल्पना सोरेने ने की मतदान की अपील
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा चुनाव की जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने कहा, "मैं अपील करना चाहूंगी कि सभी लोग, चाहे पुरुष हों, महिलाएं हों, बुजुर्ग हों या युवा, सभी को बाहर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मुझे अपनी जीत पर विश्वास है क्योंकि मैंने गांडेय के लोगों के लिए बहुत मेहनत की है। अगले 5 सालों में, मैं इस कार्य को जारी रखना चाहूंगी। राज्य के लोग हेमंत सोरेन और हमारे महागठबंधन को वोट देने जा रहे हैं।"
झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.71 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 12.71% मतदान दर्ज किया गया।
बेटी और पत्नी के साथ मतदान करने पहुंच सचिन
सुप्रिया सुले ने परिवार के साथ किया मतदान
NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने अपने परिवार के मतदान किया। इस दौरान उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाईं। बता दें कि महाराष्ट्र की बारामती विधानसभा सीट से राकांपा ने डिप्टी सीएम अजित पवार को और राकांपा-एससीपी ने युगेंद्र पवार को मैदान में उतारा है।
अक्षय कुमार ने डाला वोट
पीएम मोदी ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यााद वोट करने के लिए राज्य की जनता से अपील की है। उन्होंने इससे जुड़ा पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। झारखंड चुनाव के लिए वोट की अपील करते हुए पीएम मोदी ने लिखा,''झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।''
वहीं महाराष्ट्र की जनका से वोटिंग की अपिल करते हुए पीएम मोदी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।''
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में गडकरी, झारखंड में हिमंत: BJP ने इन दोनों नेताओं को क्यों बनाया चुनावी सुपरस्टार?