• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Maharashtra Elections 2024: BJP की पहली लिस्ट में 99 कैंडिडेट्स, जानें कहां से चुनाव लड़ेंगे देवेंद्र फडणवीस?

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं। सूची में 13 महिला उम्मीदवारों को जगह मिली है, लेकिन कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है।
featured-img
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने जारी की 99 उम्मीदवारों की पहली सूची

Maharashtra Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 20 अक्टूबर, 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस लिस्ट में उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर सौती पश्चिम से, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से, मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से और अन्य प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं।

महिला उम्मीदवारों पर भरोसा

बीजेपी की इस पहली सूची में 13 महिला उम्मीदवारों का नाम भी है, जैसे कि श्वेता विधाधर महाले चिखली से और श्रीजया अशोक चव्हाण भोकर से। इस कदम से पार्टी ने महिला वोटरों और उम्मीदवारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है।

मुस्लिम, एससी और एसटी का प्रतिनिधित्व

हालांकि, इस सूची में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया है। अनुसूचित जातियों के लिए चार और अनुसूचित जनजातियों के लिए छह उम्मीदवारों को जगह मिली है।

मौजूदा विधायकों पर भरोसा

बीजेपी ने अपने अधिकतर मौजूदा विधायकों को फिर से मौका दिया है, भले ही एंटी-इंकम्बेंसी का खतरा हो। पार्टी ने इस बार अनुभवी नेताओं पर भरोसा जताया है, जिससे साफ होता है कि वह पुराने चेहरों के दम पर चुनाव जीतने की रणनीति बना रही है।

शेलार परिवार को दो टिकट

बीजेपी ने शेलार परिवार को खास महत्व दिया है। आशीष शेलार को बांद्रा वेस्ट से और उनके छोटे भाई विनोद शेलार को मलाड से टिकट दिया गया है। इससे यह संदेश जाता है कि पार्टी कद्दावर नेताओं के परिवारों को भी प्राथमिकता दे रही है।

चंद्रशेखर बावनकुले की वापसी

चंद्रशेखर बावनकुले को भी एक बार फिर विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला है। 2019 में उनका टिकट काटा गया था, लेकिन इस बार पार्टी ने उनके नेतृत्व को महत्व देते हुए उन्हें वापस मौका दिया है।

कालिदास कोलंबकर का नाम भी शामिल

वडाला विधानसभा सीट से नौ बार चुनाव लड़ चुके कालिदास कोलंबकर को भी एक बार फिर पार्टी का समर्थन मिला है। इससे साफ है कि पार्टी उनके अनुभव और चुनावी कौशल को पहचानती है।

सूची में ये हैं प्रमुख नाम?

क्षेत्रनामपद/पदवी
नागपुर दक्षिण पश्चिमदेवेंद्र फडनवीसपूर्व मुख्यमंत्री
कामठीचंद्रशेखर बावनकुलेप्रदेश अध्यक्ष
जलगांवसंजय कूटे-
बल्लारपुरसुधीर मुनगंटीवार-
कोथरुड (पुणे)चंद्रकांत पाटील-
ठाणेसंजय केलकर-
नीलंगासंभाजी नीलंगेकर-

चुनाव की तारीखें

चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर, 2024 को ऐलान किया था कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर, 2024 को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। पिछले चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 161 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 98 सीटें मिली थीं।

बीजेपी की पहली सूची ने साफ कर दिया है कि पार्टी अनुभवी नेताओं पर भरोसा कर रही है और महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक संतुलन को भी साधने की कोशिश कर रही है।

देखें पूरी लिस्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज