नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM मोदी के बयान पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- 'आपदा दिल्ली में नहीं बीजेपी में आई है'

PM मोदी ने दिल्ली में आपदा का बयान दिया, जिस पर केजरीवाल ने तगड़ा पलटवार किया। जानें क्या कह रहे हैं केजरीवाल और बीजेपी के बीच क्या है तकरार
04:56 PM Jan 03, 2025 IST | Vibhav Shukla

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान का जोरदार तरीके से जवाब दिया। पीएम मोदी ने दिल्ली के झुग्गीवासियों को पक्के घर देने की बात करते हुए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में आपदा आई हुई है, और वह चाहते थे कि दिल्ली के लोगों को अच्छा और पक्का घर मिले, इस वजह से उन्होंने आज तक खुद के लिए कभी कोई घर नहीं बनवाया।

इस बयान के बाद, केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा, "आपदा दिल्ली में नहीं, बीजेपी में आई है।" केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में गालियाँ दे रहे हैं, बजाय इसके कि वह कोई ठोस काम करें।

केजरीवाल ने क्यों किया पलटवार?

पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के झुग्गीवासियों को पक्के घरों की चाबियाँ दीं और यह बताया कि उनकी प्राथमिकता गरीबों को घर देना है। उन्होंने दिल्ली सरकार यानी आम आदमी पार्टी (AAP) पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने कोई खास काम नहीं किया। मोदी ने यह भी कहा कि उनके लिए कभी भी खुद का महल बनाने का मौका था, लेकिन उन्होंने हमेशा गरीबों के घर बनाने को प्राथमिकता दी।

इस पर केजरीवाल ने जवाब दिया, "प्रधानमंत्री ने 43 मिनट तक भाषण दिया और उसमें से 39 मिनट सिर्फ दिल्ली के लोगों को गालियाँ देने में बर्बाद कर दिए।" केजरीवाल ने यह भी कहा कि 2015 में दिल्ली की जनता ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों को चुना था। एक तरफ केंद्र सरकार थी, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार थी। केजरीवाल का कहना था कि दिल्ली सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं, लेकिन मोदी सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया जिसका जिक्र वह अपने भाषण में कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का केजरीवाल पर जोरदार हमला, कहा “मैं भी कोई शीशमहल बनवा सकता था”

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी वाले पहले झुग्गियां तोड़ते हैं, फिर उन झुग्गीवासियों से वोट मांगने जाते हैं।" केजरीवाल का आरोप था कि अगर दिल्ली के लोग बीजेपी को वोट देते हैं, तो वे सभी झुग्गियां उजाड़ देंगे।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "आज पीएम मोदी ने 10 साल बाद तीन कॉलेजों की नींव रखी, जबकि हमने इस दौरान 22,000 क्लासरूम बनाए। मोदी जी अगर हमारे कामों की तारीफ करते तो शायद उन्हें 39 मिनट तक गालियाँ देने की जरूरत नहीं पड़ती।"

मोदी सरकार ने 2 लाख से ज्यादा लोगों को बेघर किया

केजरीवाल ने यह भी याद दिलाया कि 2020 में पीएम मोदी ने वादा किया था कि 2022 तक दिल्ली के लोगों को पक्के घर दे दिए जाएंगे। लेकिन अब तक केवल 1700 चाबियाँ ही दी जा सकी हैं। केजरीवाल ने यह आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 2 लाख से ज्यादा लोगों को बेघर किया है, और यह लोग गरीबों के दुश्मन हैं।

केजरीवाल ने पीएम मोदी के बयान पर और हमला करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में आपदा आई है, लेकिन मैं कहता हूँ कि आपदा दिल्ली में नहीं, बीजेपी में आई है। बीजेपी के पास तीन तरह की आपदा है।"

उनका कहना था कि बीजेपी के पास सीएम चेहरा नहीं है, उनके पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है, और उनका कोई स्पष्ट नैरेटिव (विचारधारा) भी नहीं है। केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी के पास न तो विकास की योजना है, न ही कोई बड़ा विचारधारा।"

इसके अलावा, केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर भी चिंता जताई। उनका कहना था कि व्यापारी परेशान हैं, लोग चीख रहे हैं, लेकिन गृह मंत्री के कानों तक कोई आवाज नहीं पहुँच रही है।

दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जंग

दिल्ली में एक बार फिर से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जहां पीएम मोदी दिल्ली में पक्के घर देने का वादा कर रहे हैं, वहीं केजरीवाल बीजेपी पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि बीजेपी केवल वादों पर भरोसा करती है, और जमीन पर कोई काम नहीं करती।

आने वाले समय में दिल्ली की राजनीति और गर्माने वाली है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता अपनी-अपनी पार्टी के कामों का बखान करेंगे, और दिल्ली की जनता को यह फैसला करना होगा कि किसकी सरकार उनके लिए सबसे बेहतर है।

Tags :
AAPArvind KejriwalbjpBJP CriticismDelhi GovernmentDelhi IssuesDelhi newsDelhi PoliticsKejriwal ResponseModi SpeechPM ModiPolitics in Delhi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article