‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा में मचा बवाल, कन्हैया सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
बिहार की सियासत एक बार फिर गर्म है। बेरोजगारी और पलायन जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर निकाली जा रही ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ पदयात्रा पटना में पहुंचते ही विवादों में घिर गई। इस जन आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल, ये यात्रा सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास की ओर बढ़ रही थी, तभी राजपुर पुल के पास पुलिस ने इन्हें रोक दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे माहौल गरमा गया।
26 दिन की जनयात्रा पहुंची पटना, जनसमर्थन में जुटे कांग्रेस के दिग्गज
कन्हैया कुमार पिछले 26 दिनों से राज्यभर में घूम-घूमकर युवाओं के साथ संवाद कर रहे हैं। इस यात्रा का मकसद है—बिहार से पलायन को रोकना और युवाओं को रोजगार का हक दिलाना। इस पदयात्रा को कांग्रेस का बड़ा समर्थन मिल रहा है। पहले राहुल गांधी ने बेगूसराय में इसकी अगुवाई की थी, और अब पटना में सचिन पायलट भी कन्हैया के साथ कदम से कदम मिला रहे हैं।
#WATCH | Patna, Bihar: Police uses water cannon and detains Congress workers trying to head towards the CM residence during their 'Palayan Roko, Naukri Do' padyatra. pic.twitter.com/mUmOGQg9Kd
— ANI (@ANI) April 11, 2025
सीएम आवास की ओर करना था कूच, लेकिन पुलिस ने किया रास्ता बंद
जैसे ही यह पदयात्रा पटना के भीतर दाखिल हुई और मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगी, पुलिस बल हरकत में आया। भारी संख्या में तैनात सुरक्षाबलों ने राजपुर पुल पर ही यात्रा को रोक दिया, जिसके बाद विरोध और ज्यादा उग्र हो गया। NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मौके पर हिरासत में ले लिया। इसके बावजूद कार्यकर्ता वहां डटे हुए हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
एक्टिव मोड में कांग्रेस, चुनाव की तैयारी में बिहार में पैर जमाने की कोशिश में जुटी
इस आंदोलन का राजनीतिक महत्व भी खासा है। बिहार में आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती। राहुल गांधी बीते दो महीनों में तीन बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। इस बार भी उनका फोकस बेरोजगारी और पलायन जैसे जमीनी मुद्दों पर है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट का भी इस पदयात्रा में शामिल होना यही संकेत देता है कि कांग्रेस इस बार युवाओं को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।
कन्हैया ने की अपील – हाथ में हाथ, कदम से कदम मिलाकर बनाएंगे नया बिहार
कुछ ही दिन पहले कन्हैया कुमार ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लोगों से पटना में इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था कि अब समय आ गया है कि बिहार के नौजवान अपनी आवाज़ बुलंद करें। हम सब मिलकर एक ऐसा बिहार बनाएंगे जहां किसी को रोजगार की तलाश में पलायन न करना पड़े।
यह भी पढ़ें:
Bihar: बिहार चुनाव से पहले माननीय को मिला क्या गिफ्ट? कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले
Bihar Chunav: एनडीए ने तय किया 'मिशन 225' टारगेट, महागठबंधन को मिलेगी कड़ी चुनौती
Bihar Weather News: बिहार में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से तबाही, अब तक 31 लोगों की मौत
.