नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सिंधिया ने दिग्विजय पर साधा निशाना, बोले... जुबान फिसली नहीं, सच खुद ही बाहर निकल आया!

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की एक कार्यक्रम के दौरान जुबान फिसल गई। शाजापुर के चौबदार वाडी में मुस्लिम समाज द्वारा सद्भावना सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया था।
12:05 PM Apr 18, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jyotiraditya Scindia: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की बीजेपी को घेरते हुए जुबानी फिसल गई। उन्होंने कहा कि दंगा फसाद होने में हमने पूरी कोशिश की। दरअसल, वो कहना चाहते थे कि दंगा फसाद रोकने की हमने पूरी कोशिश की। इसको लेकर बीजेपी नेताओं ने सिंह पर तंज कसा है।(Jyotiraditya Scindia) इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीखा पलटवार कर 'X' पर लिखा, "काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती... देश विरोधी कांग्रेस पार्टी के नेता चाहे कितने भी मुखौटे पहन लें, सच सामने आ ही जाता है।" सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के बयान को कांग्रेस की मानसिकता का प्रतीक बताते हुए इसे देश के खिलाफ बताया।

काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती…

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती…देश विरोधी कांग्रेस पार्टी के नेता चाहे कितने भी मुखौटे पहन लें, सच सामने आ ही जाता है, वायरल वीडियो में दिग्विजय सिंह ने कहा- हिन्दू, मुसलमानों को जोड़कर हमने दंगा फसाद होने में पूरी कोशिश की, अनेक ऐसी उदाहरण मुझे देखने को मिले, भोपाल में काजी कैंप है, उस काजी कैंप में सिद्दीकी हमरा पार्षद हुआ करता था, वो मेरे पास आया कि साहब कल रात को लोग मेरे घर आए, पुलिस की वर्दी में थे।

सिंधिया....दिग्विजय का पुराना सियासी बैर

ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह लंबे समय से मध्य प्रदेश की राजनीति में एक-दूसरे के विरोधी रहे हैं। पहले कांग्रेस में साथ रहते हुए भी दोनों के बीच तनातनी की खबरें आती थीं। 2020 में सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद यह टकराव और तेज हो गया। हाल के वर्षों में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर कई बार निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने जहां सिंधिया को 'बच्चा' कहकर तंज कसा, वहीं सिंधिया ने दिग्विजय को 'राष्ट्रविरोधी मानसिकता' वाला नेता करार दिया।

यह भी पढ़ें:

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल की मुश्किलें बढ़ीं ! 25 अप्रैल का क्यों इंतजार?

यह भी पढ़ें: चीन पर नरम पड़े ट्रंप के सुर, बातचीत को तैयार, बोले ‘मैं नहीं चाहता लोग सामान खरीदना ही बंद कर दें’

 

Tags :
Congress BJP fightDigvijay SinghDigvijay Singh speech slipDigvijay Singh Viral VideoHindi political newsjyotiraditya scindiaJyotiraditya Scindia News in HindiMadhya Pradesh PoliticsMP Politicspolitical controversy Indiaकांग्रेस बीजेपी जुबानी जंगमध्य प्रदेश में सियासतमध्य प्रदेश राजनीतिमध्य प्रदेश समाचारराजनीतिक बयानबाजीसिंधिया दिग्विजय बयानसिंधिया बनाम दिग्विजय

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article