• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रामनवमी पर राजनीति गरम! हाईकोर्ट ने हावड़ा शोभायात्रा को दी हरी झंडी, प्रशासन अलर्ट..

जैसे-जैसे रामनवमी का पावन पर्व करीब आता जा रहा है, पश्चिम बंगाल की फिजाओं में सियासी और सांप्रदायिक हलचल तेज होती जा रही...
featured-img

Howrah Ram Navami Rally: जैसे-जैसे रामनवमी का पावन पर्व करीब आता जा रहा है, पश्चिम बंगाल की फिजाओं में सियासी और सांप्रदायिक हलचल तेज होती जा रही है। आस्था और प्रशासनिक आदेशों के बीच टकराव की स्थिति बनती दिख रही है।

बीजेपी का दावा है कि इस बार राज्य भर में करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल होंगे, वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। (Howrah Ram Navami Rally) इस बीच एक बड़ा फैसला आया है.... कोलकाता हाई कोर्ट ने हावड़ा में रामनवमी शोभा यात्रा को अनुमति दे दी है। अब सभी की निगाहें 6 अप्रैल पर टिकी है... जब आस्था... कानून और राजनीति एक ही मंच पर आएंगे।

अंजनी पुत्र सेना ने दायर की थी याचिका

हावड़ा में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालने की परंपरा रही है, लेकिन हाल के वर्षों में इसे लेकर विवाद हुए हैं। पिछले साल, शोभायात्रा के दौरान हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन हुआ था, जिसमें प्रतिभागियों की संख्या 200 से अधिक थी और डीजे का उपयोग किया गया था। इसलिए, इस वर्ष पुलिस ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पारंपरिक मार्ग पर शोभायात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। इसके जवाब में, अंजनी पुत्र सेना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसके परिणामस्वरूप कोर्ट ने शर्तों के साथ अनुमति दी।

कोर्ट ने दिया ये आदेश

कोर्ट के आदेश के अनुसार, शोभायात्रा जीटी रोड के एक ही मार्ग पर होगी, और पुलिस पूरी स्थिति पर कड़ी नजर रखेगी। सभी आयोजकों और प्रतिभागियों को इन शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा, ताकि शोभायात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने की ये अपील

इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने तृणमूल कांग्रेस सरकार को निर्देश दिया कि वह राज्य में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाना सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए। राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'यह सुनिश्चित करने के लिए कि उत्सव में किसी भी तरह से बाधा न आए, राज्यपाल ने राज्य सरकार को सख्त सलाह दी है कि वह पूरे राज्य में रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए।

बीजेपी ने की हिंदुओं से घर से बाहर निकलने...

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पश्चिम बंगाल इकाई के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि छह अप्रैल को राज्य भर में आयोजित होने वाली रामनवमी रैलियों में करीब डेढ़ करोड़ हिंदू भाग लेंगे। अधिकारी ने हिंदुओं से अपील की है कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और शोभायात्राओं में शामिल होकर 'जय श्रीराम' के नारे को बुलंद करें।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सभी समुदायों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान दिए बिना रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे एक जुमला संगठन बताया। उन्होंने कहा कि इसका एकमात्र एजेंडा देश को धर्म के आधार पर बांटना है। उन्होंन बुधवार को राज्य सचिवालय में कहा था, "मैं सभी समुदायों से रामनवमी के दौरान शांति बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप किसी भी दंगे में शामिल न हों...याद रखें, यह उनकी योजना है। पश्चिम बंगाल में हम रामकृष्ण, विवेकानंद की शिक्षाओं का पालन करते हैं, न कि जुमला पार्टी की।

यह भी पढ़ें:

भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में तल्खी के बीच बैंकॉक में PM मोदी की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात, क्या सुधरेंगे रिश्ते?

बीजेपी की चाल पर चौंका विपक्ष! वक्फ बिल पर जिसे सहयोग समझा, वही कर गया ‘खेला’!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज