हिमाचल के सीएम बोले, ‘नेशनल हेराल्ड हमारा अखबार, हम इसे भरपूर विज्ञापन देते रहेंगे’
हिमाचल प्रदेश की राजनीति में इन दिनों एक बयान ने खलबली मचा दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुले मंच से कहा, "नेशनल हेराल्ड हमारा अख़बार है और हम इसे विज्ञापन देते रहेंगे।" उनके इस बयान ने विपक्ष को एक और मुद्दा थमा दिया है। दरअसल, हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में करीब 988 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं।
भाजपा ने लगाया आरोप, "विज्ञापन की आड़ में भ्रष्टाचार"
सीएम सुक्खू की टिप्पणी के बाद भाजपा ने तुरंत पलटवार किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने बिना अखबार की उपस्थिति के ही नेशनल हेराल्ड को करोड़ों रुपये का विज्ञापन दे डाला है। वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तो और भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस अख़बार की एक भी कॉपी हिमाचल में नहीं छपती, उसे ढाई करोड़ का विज्ञापन देना क्या तर्कसंगत है? क्या ये राहुल गांधी का विशेषाधिकार है? ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार इस खर्च को सिर्फ पार्टी निष्ठा के नाम पर जायज़ ठहरा रही है, जबकि जनता स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जूझ रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर लोग इलाज के लिए जेवर गिरवी रख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का अख़बार सरकारी खजाने से फल-फूल रहा है।
कांग्रेस ने दी सफाई, कहा- "हमारा अख़बार, हमारा हक"
मुख्यमंत्री सुक्खू ने विपक्ष के इन आरोपों पर जवाब देते हुए साफ कहा कि नेशनल हेराल्ड हमारा अख़बार है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है अगर हम उसे विज्ञापन दे रहे हैं। उन्होंने तर्क दिया कि यह मीडिया का एक ऐतिहासिक और कांग्रेस समर्थित प्लेटफॉर्म है, और उसकी सहायता करना सरकार का दायित्व है। हालांकि उनका यह बयान चर्चा का विषय बन गया है और इसी बयान पर न केवल हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु वरन कांग्रेस पार्टी भी निशाने पर आ गई है।
विपक्ष ने किया पलटवार करते हुए कहा, "कानून से ऊपर नहीं है कोई"
वहीं दूसरी ओर ईडी जैसी संवैधानिक सरकारी संस्थाओं पर कांग्रेस द्वारा आरोप लगाए जाने पर भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस देशभर में ED के दफ्तरों का घेराव कर रही है, ताकि जांच एजेंसियों पर दबाव बनाया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए देश में राजनीतिक अराजकता फैला रही है और सरकारी संस्थाओं को बदनाम कर रही है। जयराम ठाकुर ने कांग्रेस से सवाल करते हुए पूछा कि अगर वे दोषी नहीं हैं, तो फिर डर कैसा? हालांकि अब इस मामले में ईडी आगे क्या एक्शन लेगी, यह देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें:
Rahul Gandhi: क्या ELI भी सिर्फ एक और जुमला? राहुल गांधी ने किस योजना को लेकर बोला केंद्र पर हमला
.