नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गुजरात चुनाव दूर, पर विपक्ष ने तगड़ी शुरुआत की; अखिलेश और केजरीवाल ने किया बीजेपी पर हमला!

गुजरात में विधानसभा चुनाव भले ही दूर हों, लेकिन विपक्षी दलों ने अभी से सियासी माहौल गरमान प्रारंभ कर दिया है। हाल ही कांग्रेस ने अहमदाबाद में पार्टी अधिवेशन
02:47 PM Apr 13, 2025 IST | Rajesh Singhal

Gujarat Model Criticism: गुजरात में विधानसभा चुनाव भले ही दूर हों, लेकिन विपक्षी दलों ने अभी से सियासी माहौल गरमान प्रारंभ कर दिया है। हाल ही कांग्रेस ने अहमदाबाद में पार्टी अधिवेशन आयोजित कर राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है...और अब बीजेपी के चर्चित गुजराम माॅडल पर विपक्ष ने सीधे हमले तेज कर दिए है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक रिपोर्ट के हवाले गुजरात माॅडल की अलोचना करते हुए लिखा...गुजरात मॉडल ही फेल हो गया। (Gujarat Model Criticism)राज्य के 157 स्कूलों में 10 की कक्षा की बोर्ड परीक्षा में एकछात्र भी पास नहीं हुअा। वहीं इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दखल देते हुए भाजपा की शिक्षा व्यवस्था को निशाने पर लिया है। साफ है जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, गुजरात माॅडल पर राजनीतिक घमसान ओर तेज होगा।

भाजपा हटाएंगे, भविष्य बचाएंगे!

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि गुजरात मॉडल ही फेल हो गया। गुजरात में 157 स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र पास नहीं हुआ। भाजपा हटाएंगे, भविष्य बचाएंगे! अखिलेश के इस हमले पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी साथ दिया, सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये गुजरात मॉडल है। ये बीजेपी मॉडल है जो ये पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। ये डबल इंजन मॉडल है। आगे लिखा पूरे देश को ये अनपढ़ रखना चाहते हैं। आप मुझे एक राज्य बता दीजिए जहां इनकी सरकार हो और इन्होंने वहां शिक्षा का कबाड़ा ना किया हो। इसी मॉडल के तहत अब ये दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को भी ध्वस्त करने में लगे हैं।

कब का है रिजल्ट जिस पर अखिलेश ने घेरा?

गुजरात में साल 2023 में कक्षा 10 के नतीजे घोषित किए गए थे। उस समय राज्य में गुजरात बोर्ड की कक्षा 10 के लिए कुल पास छात्रों का रिजल्ट 64.62 प्रतिशत था 76 प्रतिशत के साथ, उस समय दाहोद केवल 40.75 प्रतिशत उत्तीर्ण दर के साथ सूची में सबसे नीचे था।

जबकि 157 स्कूलों में एक भी बच्चा पास नहीं हो पाया था। एक रिपोर्ट के अनुसार दोबारा परीक्षा देने वाले 165690 छात्रों में से केवल 27446 ही उत्तीर्ण हुए। इस रिजल्ट को लेकर उस समय कई सवाल उठे थे। दो साल बाद एक बार फिर ये रिजल्ट चर्चा में आ गया है। जो गुजरात मॉडल पर सवाल खड़े कर रहा है। इस मामले पर अब तक बीजेपी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: मनीष गुप्ता विवादों में! AAP बोली- दिल्ली सरकार पति चला रहे, तस्वीरों ने खोले राज!

यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद में दंगा या डिजाइन? क्या वाकई बंगाल को ‘बांग्लादेश’ बनाने की चल रही है साजिश ?

Tags :
AAP chief Arvind KejriwalAkhilesh YadavAkhilesh Yadav Gujarat ModelAkhilesh Yadav OppositionAkhilesh Yadav Political NewsBJP Gujarat ModelCongress MP Rahul GandhiGujarat ModelGujarat Model CriticismGujarat Model FailureGujarat Political NewsKejriwal Attacks BJPOpposition Attacks Gujarat Modelअखिलेश यादवअरविंद केजरीवालअरविंद केजरीवाल गुजरात चुनावगुजरात मॉडल आलोचनागुजरात विधानसभा चुनावगुजरात शिक्षा संकटबीजेपी गुजरात मॉडल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article