नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, वक्फ बिल पर बोले - "अल्लाह मालिक है", अनुच्छेद 370 पर भी दी अपनी राय

 फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर की स्थिति, वक्फ संशोधन बिल और अनुच्छेद 370 पर अपनी राय दी। जानिए उनकी पूरी बातों का क्या है महत्व।
10:05 PM Jan 28, 2025 IST | Girijansh Gopalan
फारूक अब्दुल्ला ने वक्फ बिल और 370 पर बड़ा बयान दिया है।

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कई अहम मुद्दों पर अपनी राय दी। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल, अनुच्छेद 370, कश्मीर की राजनीतिक स्थिति और दुनिया में मुसलमानों की हालत पर खुलकर बात की। फारूक अब्दुल्ला के ये बयान कश्मीर के लोगों के लिए और पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

वक्फ बिल पर फारूक अब्दुल्ला का अहम बयान - "अल्लाह मालिक है"

फारूक अब्दुल्ला ने वक्फ संशोधन बिल पर अपनी राय रखते हुए कहा, “अल्लाह मालिक है, वही वक्फ को भी बचाएगा। आप जो भी करना चाहें, अल्लाह के नाम और पैगंबर के नाम को मिटा नहीं सकते।” उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग वक्फ से जुड़े मामलों में गलत काम कर रहे हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि अल्लाह के सामने किसी का कुछ नहीं चल सकता । फारूक अब्दुल्ला का यह बयान इस बात को दर्शाता है कि वह वक्फ को लेकर किसी भी प्रकार के गलत कदम को बर्दाश्त नहीं करेंगे और अल्लाह के नाम पर किसी का अधिकार नहीं छीना जा सकता।

अनुच्छेद 370 पर फारूक अब्दुल्ला का रुख - "यह हमारी सुरक्षा और पहचान के लिए था"

अनुच्छेद 370 के बारे में पूछे जाने पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “अनुच्छेद-370 हमारे राज्य की सुरक्षा और कश्मीर के लोगों की पहचान के लिए था। इसे हटाना कश्मीर की पूरी पहचान और सुरक्षा को खतरे में डालने जैसा है।” उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू और कश्मीर का दर्जा पुनः बहाल होने तक उन्हें कोई शांति नहीं मिलेगी। फारूक ने कहा, "राज्य का दर्जा हमें वापस मिलना चाहिए और इसके लिए हम अल्लाह से प्रार्थना करते रहेंगे।"

कश्मीर में मुसलमानों की स्थिति पर फारूक अब्दुल्ला का बयान

फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर और दुनिया भर में मुसलमानों की हालत पर भी बात की। उन्होंने कहा, “मुसलमानों की हालत इसलिए खराब है क्योंकि हम अल्लाह से दूर हो गए हैं। हम मुसलमान तो नाम के हैं, लेकिन अल्लाह के आदेशों का पालन नहीं करते। जब तक हम सही तरीके से अमल नहीं करेंगे, तब तक हमारी हालत नहीं सुधरेगी।”
यहां फारूक अब्दुल्ला ने मुसलमानों को आत्मसुधार की आवश्यकता महसूस कराई और कहा कि जब मुसलमान अपनी जिम्मेदारी सही से निभाएंगे, तभी उनकी स्थिति में बदलाव होगा।

कश्मीर में ड्रग्स की समस्या पर फारूक अब्दुल्ला की चिंता

फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर में ड्रग्स की बढ़ती समस्या पर भी अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “ड्रग्स ने कश्मीर के समाज को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। हम कश्मीरी खुद इस समस्या के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि ड्रग्स को खरीदने और बेचने वाले कश्मीरी ही हैं।” उन्होंने कहा, “यह एक बहुत बड़ा मुद्दा है और अगर कश्मीरी खुद जागरूक नहीं होंगे, तो ड्रग्स का जाल पूरी कश्मीर घाटी को अपनी चपेट में ले लेगा।” फारूक ने कश्मीर पुलिस की सराहना की और कहा कि पुलिस इस पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।

पाकिस्तान की साजिश पर फारूक अब्दुल्ला का बयान

जब फारूक अब्दुल्ला से पाकिस्तान की साजिश के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानता कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है, लेकिन हमें कश्मीरियों को खुद इस पर ध्यान देना होगा। अगर हम कश्मीरी अपने ही समाज को बचाने के लिए कदम नहीं उठाएंगे, तो हम कभी इस समस्या का हल नहीं निकाल पाएंगे।” यहां फारूक अब्दुल्ला ने खुद कश्मीरी समाज को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जब तक हम खुद जागरूक नहीं होंगे, तब तक समस्याएं बढ़ती रहेंगी।

ये भी पढ़ें:हिंदू भाई निकाह और मुसलमान फेर ले तो…’, मुस्लिम धर्मगुरु इंतेसाब कादरी ने यूसीसी पर क्या कहा

Tags :
Article 370Article 370 Removaldrugs problemFarooq AbdullahFarooq Abdullah statementJammu and Kashmir stateJammu KashmirKashmir DrugsKashmir issueKashmir PoliticsKashmir situationKashmir StatehoodWaqf BillWaqf Issueअनुच्छेद 370कश्मीर की स्थितिजम्मू कश्मीर राज्यड्रग्स समस्याफारूक अब्दुल्लावक्फ बिल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article