नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ठंड में दिल्ली का राजनीतिक माहौल गर्म, केजरीवाल ने कहा “पीएम मोदी ने जाट समाज को दिया है धोखा”

अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा पीएम मोदी ने जाट समाज के लोगों को धोखा दिया है।
02:40 PM Jan 09, 2025 IST | Girijansh Gopalan
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जाट समाज को धोखा देने का आरोप लगाया।

राजधानी दिल्ली का मौसम ठंडा है, लेकिन राजनीतिक माहौल एक दम गर्म है। दरअसल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने की मांग की है।

केजरीवाल का पीएम मोदी को चिट्ठी

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने ‘जाट समाज’ को धोखा देने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ओबीसी दर्जा प्राप्त जाटों और अन्य सभी जातियों को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल किया जाना चाहिए।

 

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर लगाया बड़ा आरोप

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 10 सालों से जाट समाज को OBC आरक्षण के नाम पर धोखा किया है। केंद्र सरकार ने 2015 में जाट समाज के नेताओं को घर बुलाकर वादा किया था कि दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने ‘जाट समाज’ से किया था वादा

आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2019 में अमित शाह ने जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल करने का वादा किया था। अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान पूछा कि “राजस्थान के जाट समाज के छात्रों को डीयू में रिजर्वेशन मिलता है, तो दिल्ली के जाट समाज को क्यों नहीं मिलता है।“

“जाट समाज के बच्चों को DU में नहीं मिलता दाखिला”- अरविंद केजरीवाल

आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “केंद्र की ओबीसी लिस्ट में नहीं होने के कारण दिल्ली के जाट समाज के हजारों बच्चों को डीयू में दाखिला नहीं मिलता है”। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि जाट समाज का दिल्ली में ओबीसी लिस्ट में होने के बावजूद केंद्र सरकार के संस्थानों में जाटों को लाभ नहीं मिलने दे रही है। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें कॉलेज के एडमिशन या नौकरी में रिजर्वेशन नहीं मिलता है।

आप ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद ये घोषणा की थी, जाट समाज को रिजर्वेशन मिलेगा, लेकिन अब तक नहीं मिला है। केजरीवाल ने इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री ने भी वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री झूठ बोल रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैंने पीएम को कल चिट्ठी लिखी है, जिसमें उनका वादा याद दिलाया है।

ये भी पढ़ें:कोटा में 24 घंटे के अंदर दो छात्रों ने किया सुसाइड, पढ़ाई के दबाव में 2024 में इतने छात्रों ने की आत्महत्या

Tags :
demands inclusion of Jat community in the OBC list of the CenterKejriwal targets PM Narendra Modi in Delhi elections 2025round of allegations before electionstargetted PMकेजरीवाल का पीएम मोदी पर बड़ा आरोपजाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने की मांगठंड में दिल्ली का राजनीतिक माहौल गर्मदिल्ली विश्वविद्यालय में जाटों को नहीं मिलता आरक्षणपीएम मोदी ने जाट समाज को दिया है धोखा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article