Saturday, April 12, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

यूपी में सपा नेता के घर पर ED का छापा, 1500 करोड़ के लोन घोटाले में CBI ने भी शुरू की जांच

सपा नेता विनय शंकर तिवारी ने अपने पिता एवं दिवंगत बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के नाम से बसपा विधायक रहते हुए गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर कई बैंकों से लोन लिया था। इन लोन को दूसरी जगहों पर निवेश करने और हड़पने का आरोप है।
featured-img

उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के खिलाफ सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। विधायक की फर्म गंगोत्री इंटरप्राइजेज के लखनऊ, गोरखपुर और मुंबई में स्थित दफ्तरों पर Enforcement Directorate (ED) ने छापेमारी की है। यह छापेमारी 1500 करोड़ के बैंक लोन घोटाले में सीबीआई की चल रही जांच के बीच की गई है।

बैंक लोन घोटाले में ED के साथ-साथ CBI ने शुरू की जांच

सपा नेता विनय शंकर तिवारी ने अपने पिता एवं दिवंगत बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के नाम से बसपा विधायक रहते हुए गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर कई बैंकों से लोन लिया था। इन लोन को दूसरी जगहों पर निवेश करने और हड़पने का आरोप है। इस मामले में बैंक ऑफ इंडिया के क्लस्टर से लोन देने वाले बैंक ने शिकायत की थी, जिस पार कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने अपनी जांच शुरू की। अब इसी मामले में Enforcement Directorate (ED) ने भी इस मामले में मनी लांड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

SP Leader Vinay Shankar Tiwari Akhilesh Yadav

4 घंटे तक हुई अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की कई टीमों ने सोमवार तड़के तिवारी के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान करीब 4 घंटे तक जांच-पड़ताल की गई। आपको बता दें कि विनय शंकर तिवारी को ईडी के कई नोटिसों देकर जांच में सहयोग के लिए कहा गया था परंतु वह उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में विभाग ने कार्रवाई करते हुए उनके ठिकानों पर छापेमारी की और जरूरी जानकारी तथा डॉक्यूमेंट्स एकत्रित किए।

SP Leader Vinay Shankar Tiwari

राजनीतिक रसूख वाला रहा है तिवारी परिवार

विनय शंकर तिवारी, जोकि 1985 से 2007 तक बसपा के विधायक और कई सरकारों में मंत्री रहे थे, एक समय में पूर्वांचल क्षेत्र में एक ताकतवर नेता के रूप में स्थापित थे। लेकिन समय के साथ उनका राजनीतिक प्रभाव कमजोर पड़ा, और वर्तमान में तिवारी परिवार की यूपी सरकार से अनबन भी जगजाहिर हो चुकी है। कई बार विनय तिवारी ने राज्य सरकार के खिलाफ आक्रामक बयान दिए हैं। सीबीआई और ईडी की जांच अब इस मामले की गंभीरता को और बढ़ाती जा रही है। लोन घोटाले में कई बैंक और संस्थाओं का नाम जुड़ा हुआ है, और अब यह सवाल उठने लगा है कि विनय तिवारी और उनके परिवार के खिलाफ क्या और कठोर कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Sudhanshu Trivedi On Aurangzeb’s : संसद में सुधांशु ने सुनाई औरंगजेब के अत्याचारों की कहानी

CM Revanth Reddy: सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को लगाई फटकार, विवादित बयान के चलते सुनावाई!

CM Yogi On Waqf: वक्फ संशोधन विधेयक पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- माफिया बोर्ड बन गया था वक्फ!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज