• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ED का छापा

प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मामले पर बोलते हुए कहा, “मुझे इस कार्रवाई से डर नहीं लगता, लेकिन बीजेपी ईडी का इस्तेमाल कर राजनीति न करे।”
featured-img

राजस्थान की राजनीति उस वक्त गरमा गई जब कांग्रेस के कद्दावर नेता और अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने अचानक छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई देश के सबसे चर्चित 2850 करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले, PACL स्कैम, से जुड़ी हुई है।

बिना नोटिस पहुंचे अधिकारी, खाचरियावास ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र

खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ED की टीम अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के उनके सिविल लाइंस स्थित घर पर पहुंची। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को “राजनीति से प्रेरित” करार दिया। उनके मुताबिक, बीजेपी केंद्र की एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को निशाना बना रही है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मामले पर बोलते हुए कहा, “मुझे इस कार्रवाई से डर नहीं लगता, लेकिन बीजेपी ईडी का इस्तेमाल कर राजनीति न करे।”

क्या है PACL चिटफंड घोटाला?

PACL यानी Pearls Agrotech Corporation Limited नाम की कंपनी पर यह आरोप है कि उसने रियल एस्टेट में निवेश का सपना दिखाकर लाखों लोगों से हजारों करोड़ रुपये जुटाए। लेकिन जब निवेशकों को पैसे लौटाने की बारी आई, तो कंपनी ने रकम देने से साफ इनकार कर दिया। 2011 में जयपुर के चौमूं थाने में इस मामले की पहली FIR दर्ज की गई थी। तब से अब तक PACL के खिलाफ देशभर में कई केस दर्ज हो चुके हैं। अकेले राजस्थान में ही लगभग 28 लाख लोगों ने इस स्कीम में ₹2850 करोड़ रुपये लगाए थे, जबकि पूरे देशभर में ये आंकड़ा ₹49,100 करोड़ तक पहुंचा।

Pratap Singh Khachariyawas News

खाचरियावास की भूमिका पर है ईडी को संदेह

प्रवर्तन निदेशालय (ED) को संदेह है कि पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का इस स्कीम से अप्रत्यक्ष रूप से संबंध रहा है और उन्हें किसी रूप में लाभ मिला है। हालांकि खाचरियावास ने स्पष्ट किया है कि उनका इस घोटाले से कोई लेनादेना नहीं है और वे जांच में पूरा सहयोग देंगे। आपको बता दें कि इस मामले में राजस्थान में संभवतया यह पहली बार है जब किसी बड़े नेता पर ईडी ने छापा मारा है।

समर्थकों की बढ़ती भीड़, सड़कों पर की नारेबाजी

कांग्रेस नेता के घर पर जैसे ही ED की रेड की खबर फैली, खाचरियावास के समर्थक बड़ी संख्या में उनके घर के बाहर जुट गए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। घर के बाहर भीड़ का माहौल लगातार गर्माने लगा। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, अब भी 10 से 15 ईडी अधिकारी घर के अंदर जांच में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, कहा- ‘संसद में राहुल की और बाहर मेरी आवाज दबाई जा रही है..’

Rajasthan: हॉट एयर बैलून अचानक हवा में उड़ा, मिनटों में चली गई जान ! कैसे हुआ हादसा ?

Congress National Convention: एक बेटा सपा तो दूसरा बीजेपी में, क्या ऐसे इंसान को कांग्रेस शहर अध्यक्ष बनना चाहिए: आलोक मिश्रा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज