नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

AAP नेता के घर CBI का छापा, पार्टी ने आरोप लगाया...गुजरात चुनाव के कारण हो रहे छापे

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता दुर्गेश पाठक ने ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआईने गुरुवार को विदेशी फंडिंग (FCRA) से जुड़े मामले में छापेमारी की है। सीबीआई....
03:01 PM Apr 17, 2025 IST | Rajesh Singhal

Durgesh Pathak: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता दुर्गेश पाठक ने ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआईने गुरुवार को विदेशी फंडिंग (FCRA) से जुड़े मामले में छापेमारी की है। सीबीआई ने कल इस मामले में एक केस दर्ज किया था। दरअसल, आम आदमी पार्टी और उसके कुछ नेताओं के खिलाफ विदेशी फंडिंग को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। सीबीआई ने अब इस मामले में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद FIR दर्ज कर जांच शुरू कर की है। इससे पहले ED ने इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू की थी और अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी।

आरोप है कि AAP ने AAP Overseas India नाम का एक नेटवर्क बनाया था, जिसमें अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के वॉलंटियर्स शामिल थे। इस नेटवर्क के जरिए विदेशी फंड जुटाया गया। (Durgesh Pathak) बता दें कि ईडी ने गृह मंत्रालय को पिछले साल बताया था कि आम आदमी पार्टी को विदेश से सात करोड़ से ज्यादा की फंडिंग मिली थी। कनाडा के टोरंटो में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दुर्गेश पाठक ने भाग लिया था, जिसने 15,000 कनाडाई डॉलर जुटाए गए थे।

मैं तो सीधा साधा गांव...

रेड के बाद दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज सुबह सुबह मेरे घर कर CBI की टीम आई, 3/4 घंटे मेरे दो कमरे के घर की खूब तलाशी ली, उन्हें कुछ नहीं मिला। लेकिन जाते जाते वो मेरे विधायक रहते लोगों द्वारा अपने काम कराने के लिए गए आधार कार्ड की कॉपी साथ लेकर के गए। 5/6 लोगों की टीम थी, सर्च वारंट दिखाया लेकिन केस क्या था नहीं बताया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि मुझे लगता है कि पार्टी ने मुझे गुजरात में सहप्रभारी बनाया है तो डराने आए थे।

पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान जब आम आदमी पार्टी की 5 सीटें आई थी। उसके बाद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह को गिरफ्तार किया था तो मुझे लगता है कि ये डराने की कोशिश है। दुर्गेश पाठक ने कहा मैं तो सीधा साधा गांव का रहने वाला आदमी हूं। उन्होंने कहा कि ये जग जाहिर है बीजेपी चुनाव विपक्ष को खत्म करके जीतती है। कोई आश्चर्य नहीं अगर वो आम आदमी पार्टी या किसी और पार्टी को खत्म करना चाहती है।

 

CBI का एक्शन... BJP पर भड़के AAP नेता

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई रेड को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। आतिशी ने कहा, 'सीबीआई रेड कोई इत्तेफाक नहीं है। ये बीजेपी की डर से निकली हुई साजिश है। BJP जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है।

वहीं, मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया, "गुजरात चुनाव 2027 की ज़िम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर CBI रेड! ये कोई इत्तेफाक नहीं, ये बीजेपी की डर से निकली हुई साज़िश है. BJP जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ़ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है...और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है. डर की गूंज, CBI की दस्तक में साफ़ सुनाई दे रही है."

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पिछले गुजरात चुनाव की वजह से बीजेपी की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ़्तार करना शुरू किया था. और अब दुर्गेश पाठक को गुजरात की ज़िम्मेदारी मिली है तो आज CBI ने उनके घर छापा मार दिया है."

 

यह भी पढ़ें: राजनीति में उतरेंगे वाड्रा! उधर ED ने चार्जशीट का खाका तैयार किया, सियासत में हलचल

 

यह भी पढ़ें:  दिग्विजय सिंह की फिसली जुबान: ‘दंगा-फसाद’ बयान पर BJP का सियासी वार, कांग्रेस बैकफुट पर

Tags :
aap vs bjp latest newscbi investigationcbi raid durgesh pathak aap reactionDelhi newsDurgesh Pathakdurgesh pathak cbi raiddurgesh pathak news todayforeign funding IndiaFormer Deputy CM Manish Sisodiamanish sisodiapolitical vendetta against aapSaurabh Bharadwajआप बनाम भाजपा राजनीतिआम आदमी पार्टीआम आदमी पार्टी गुजरात चुनावदुर्गेश पाठकदुर्गेश पाठक पर सीबीआई छापासीबीआई रेड आम आदमी पार्टी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article