नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

BJP के मंदिर प्रकोष्ठ में AAP ने सगाई सेंध, कई धर्मगुरु पार्टी में शामिल, केजरीवाल ने की 'सनातन सेवा समिति' बनाने की घोषणा

पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 1,8000 रुपए तनख्वाह देने का ऐलान करने के बाद आज आप ने 'सनातन सेना समिति' बनाने की घोषणा की है।
04:08 PM Jan 08, 2025 IST | Shiwani Singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly election 2025) जीतने की लिए आम आदमी पार्टी अपना पूरा फोकस हिंदूओं पर कर रही है। यहीं वजह कि पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपए तनख्वाह देने का ऐलान करने के बाद आज आप ने 'सनातन सेवा समिति' बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही आप ने बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट से जुड़े सैकड़ों सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

कई धर्मगुरु AAP में शामिल

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कई धर्मगुरुओं को भगवा गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। आप नेता ने ऐलान करते हुए बताया कि आज से हिंदू धर्म की रक्षा के लिए 'सनातन सेवा समिति' की शुरुआत की जा रही है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों के संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली के पुजारी हमारा समर्थन कर रहे हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।

'पुजारी और संत 24 घंटे काम करते हैं'

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के पुजारी और संत 24 घंटे काम करते हैं। लेकिन उनके बारे में कोई नहीं सोचता। हमारी पार्टी सनातन धर्म को लेकर बड़ा काम कर रही है। दिल्ली में हमारी सरकार बनने के बाद हम पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपए सैलरी देंगे। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे उन लोगों की सेवा करने का मौका मिला है।

BJP ने प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों से कई वादे किए

आप नेता ने आगे कहा कि मुझे बताया गया है कि बीजेपी का एक मंदिर प्रकोष्ठ है। इस प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों से कई वादे किए जाते रहे हैं, लेकिन उनके लिए कुछ किया नहीं गया। लेकिन हमारी पार्टी जो कहती है, वो करके रहती है। उन्होंने कहा कि भले ही हमने इसका ऐलान करने में थोड़ी देरी कर दी, लेकिन हम एक बार ऐलान कर देते हैं तो पीछे नहीं हटते हैं।

सौरभ भारद्वाज, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी रहे मौजूद

बता दें कि दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे हैं। इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने विजय वर्मा, आचार्य बृजेश शर्मा, विरींद्र, जितेंद्र शर्मा, दुष्यंत शर्मा, सोहनदास और उदयकांत झा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने बताया कि आज जिन सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ली है, उन्हें सनातन सेवा समिति में शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः

Tags :
AAParvind Kejriwal Announces to launch 'Sanatan Seva Samitbjpdelhi assembly electionDelhi Assembly Election 2025Delhi Electiondelhi election 2025 Religious Leaders from Temple Cell Join AAPअरविंद केजरीवालदिल्ली चुनावदिल्ली चुनाव 2025दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025मंदिर प्रकोष्ठ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article