नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Delhi Election 2025: CM आतिशी ने BJP पर फिर बोला हमला, कहा-'ये गाली गलौज पार्टी है'

दिल्ली की CM आतिशी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव अरविंद केजरीवाल और गाली-गलौज करने वालों की पार्टी, 'गाली-गलौज पार्टी' के बीच की लड़ाई है।
05:52 PM Jan 09, 2025 IST | Shiwani Singh

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गाली-गलौज करने वालों की पार्टी, 'गाली-गलौज पार्टी' के बीच की लड़ाई है। एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में आतिशी ने बीजेपी पर खुद को और अरविंद केजरीवाल को बार-बार अपशब्दों से निशाना बनाने का आरोप लगाया।

'बीजेपी केजरीवाल को गालियां देती है'

इंटरव्यू में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “इस बार का चुनाव 'आप' बनाम 'गाली-गलौज पार्टी' है।” उन्होंने कहा, "बीजेपी अरविंद केजरीवाल को गालियां देती है। वे मुझे गालियां देते हैं। हमें लोगों को यह बताना होगा कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल हैं और दूसरी तरफ सिर्फ गाली-गलौज।"

केजरीवाल के बयान का किया समर्थन किया

इंटरव्यू के दौरान आतिशी ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोग काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच कौन सही उसे लेकर वोट करेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे आरोप लगाया कि बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा पेश नहीं किया है।

BJP के पास न तो कोई काम है और न विजन

आतिशी ने दिल्ली के गोविंदपुरी में आप के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा, “आप ने लोगों के लिए काम किया। बीजेपी के पास न तो कोई काम है, न विजन, न मुख्यमंत्री का चेहरा।” उन्होंने जोर देते हुए कहा, ''उनका एकमात्र काम है अरविंद केजरीवाल को गालियां देना। मुझे लगता है कि दिल्ली के लोगों के लिए फैसला लेना बहुत आसान होगा।''

रमेश बिधूड़ी ने क्या बोला था आतिशी को लेकर

बता दें कि हाल ही में बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने दावा किया था कि आतिशी ने अपने पिता को बदल लिया है। बिधूड़ी का यह बयान स्पष्ट रूप से उनके उपनाम बदलने की ओर इशारा कर रहा था। बिधूड़ी ने कहा, “यह मार्लेना (आतिशी) सिंह बन गईं। उन्होंने अपना नाम बदल लिया। अरविंद केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि वे भ्रष्ट कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। मार्लेना ने अपने पिता को बदल दिया। यह आम आदमी पार्टी के चरित्र को दर्शाता है।”

केजरीवाल ने बिधूड़ी की टिप्पणियों पर दी प्रतिक्रिया

वहीं बिधूड़ी की इन टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीते मंगलवार को कहा कि यह लड़ाई “काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति” के बीच है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा था, “दिल्ली के लोग हमारी काम की राजनीति पर भरोसा करेंगे।”

CM Arvind Kejriwal

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदन 8 को नतीजे

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होंगी। वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है और नामांकन की जांच 18 जनवरी तक पूरी की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः

Tags :
atishi call bjp 'Gaali-Galauj Party'cm atishi targets bjp. atishi attack bjpdelhi assembly electiondelhi assembly election dateDelhi ElectionDelhi Election 2025delhi election dateअरविंद केजरीवालअरविंद केरजीवालआतिशीआतिशी ने बीजेपी पर बोला हमलादिल्ली चुनावदिल्ली चुनाव डेटदिल्ली चुनाव न्यूजदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025दिल्ली सीएम आतिशीरमेश बिधूड़ू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article