• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

होली से पहले बड़ा तोहफा! सीएम रेखा गुप्ता मुफ्त में देंगी सिलेंडर, झुग्गीवासियों से किया वादा

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने झुग्गीवासियों से संवाद किया, होली से पहले मुफ्त सिलेंडर और 2500 रुपये की योजना का वादा किया।
featured-img

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को वसंत विहार इलाके की भंवर सिंह कैंप और नेपाली झुग्गी के निवासियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े वादे किए और लोगों की समस्याओं को सुना। सीएम रेखा ने कहा कि झुग्गी नहीं हटेगी और होली से पहले गरीबों को मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।

'2500 रुपये वाली योजना पास कर दी, जल्द होंगे रजिस्ट्रेशन'

सीएम रेखा गुप्ता ने झुग्गीवासियों को आश्वासन दिया कि महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये की योजना पास कर दी गई है। उन्होंने कहा, "जल्द ही इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। हमने पिछले 15 दिनों में दो बड़ी योजनाएं लागू की हैं। होली से पहले गरीबों को मुफ्त सिलेंडर भी मिलेगा।"

'एक भी झुग्गी नहीं हटाएंगे'

सीएम रेखा गुप्ता ने साफ कहा कि उनकी सरकार एक भी झुग्गी नहीं हटाएगी। उन्होंने कहा, "पिछली सरकार डराती थी कि बीजेपी आई तो झुग्गी हटा देंगे, लेकिन हम झुग्गी नहीं हटाएंगे। जहां झुग्गी है, वहीं पक्के मकान बनाए जाएंगे।"

लोगों की समस्याएं सुनीं, दिए आश्वासन

संवाद के दौरान झुग्गीवासियों ने पीने के पानी, पेंशन और विधवा पेंशन न मिलने की समस्या बताई। सीएम रेखा ने इन समस्याओं को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "हर घर में पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। रास्तों की मरम्मत की जाएगी और बारातघर बनाए जाएंगे।"

'सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होगी'

सीएम रेखा ने शिक्षा व्यवस्था पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, "सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई की जरूरत है। हम इस दिशा में काम करेंगे। पिछले दस सालों से दिल्ली के लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं। हम इस समस्या को भी हल करेंगे।"

'ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस'

सीएम रेखा गुप्ता ने ड्रग्स के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी। दिल्ली में नशा बिल्कुल नहीं चलने देंगे।"

'मोहल्ला क्लीनिक नहीं चाहिए'

सीएम रेखा ने मोहल्ला क्लीनिक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "हमें मोहल्ला क्लीनिक नहीं चाहिए, क्योंकि ये काम नहीं करते। हम केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करेंगे।"

होली मंगल मिलन समारोह में शामिल हुईं सीएम

इस बीच, सीएम रेखा गुप्ता लोधी गार्डन में आयोजित होली मंगल मिलन समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, "होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने और प्रेम एवं सौहार्द के रंग बिखेरने का त्योहार है। लोधी गार्डन में आयोजित इस समारोह ने भाईचारे और संस्कृति के रंगों से सभी को सराबोर कर दिया।"

ये भी पढ़ें:Education loan : पढ़ाई के खर्च के लिए कर्ज का सहारा, जानिए कैसे करें एजुकेशन लोन के लिए आवेदन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज