नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली की सीएम आतिशी ने एलजी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा - गंदी राजनीति कर रहे हैं एलजी सक्सेना’

दिल्ली सीएम आतिशी ने एलजी विनय सक्सेना के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि आप गंदी राजनीति मत कीजिए। दिल्ली की भलाई के लिए करिए काम।
10:48 PM Dec 30, 2024 IST | Girijansh Gopalan
सीएम आतिशी ने एलजी दिल्ली के पत्र का जवाब दिया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पत्र से दिल्ली में सियासत तेज हो गई है। जहां एक तरफ दिल्ली एलजी ने विनय कुमार सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए दिल्ली सीएम आतिशी को पत्र लिखा था, वहीं अब सीएम आतिशी ने पत्र का जवाब दिया है।

जानिए क्या है मामला?

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी को अस्थाई सीएम कहा था। जिसके बाद एलजी विनय सक्सेना ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर कहा था कि ये सीएम पद का अपमान है, इसके साथ ये मेरा भी अपमान है।

सीएम आतिशी ने दिया जवाब

मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि आप यानी एलजी विनय सक्सेना गंदी राजनीति करने की बजाए दिल्ली की बेहतरी पर ध्यान दीजिए। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने साढ़े नौ साल दिल्ली की बेहतरी के लिए काम किया है। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को बार बार जिताया है। सीएम आतिशी ने आगे लिखा कि मैं आपके द्वारा महिला सम्मान योजना में अड़ंगा डालने से महिला होने के नाते व्यक्तिगत रूप से आहत हूं। मैं अरविंद केजरीवाल द्वारा दिखाए रास्ते पर सरकार चला रहीं हूं।

दिल्ली के एलजी ने सीएम आतिशी को पत्र लिखा है।

फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं एलजी

बता दें कि सीएम आतिशी से पहले मंत्री सौरभ भरद्वाज ने भी एलजी विनय कुमार सक्सेना के पत्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एलजी साहब एक निम्न स्तर की राजनीती करते हैं, जैसे छोटे-छोटे बच्चे करते हैं कि तुम्हारी पेंसिल ज़्यादा अच्छी है, उसकी पेंसिल खराब है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी इस तरह का आदमी नहीं देखा है। अरविन्द केजरीवाल ने तय किया है कि जब तक जीत कर नहीं आता हूं, तब तक आतिशी को सीएम बनाया जाएगा। लेकिन ये उसके अंदर भी फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं।

 एलजी सक्सेना ने पत्र में क्या लिखा?

दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सीएम आतिशी को अस्थाई मुख्यमंत्री कहा था। दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने कहा कि मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा है, मैं इससे आहत हुआ हूं। उन्होंने कहा कि यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता महामहिम भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में मेरा भी अपमान था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली एलजी ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, कहा- ‘पूर्व सीएम ने आपको अस्थाई मुख्यमंत्री कहा था, ये अपमान है’

Tags :
- LG Saxena is doing dirty politics- गंदी राजनीति कर रहे हैं एलजी सक्सेनाCapital DelhiCM Atishi's reply to Vinay Kumar Saxena's letterDelhi Assembly ElectionsDelhi CM Atishi made a big allegation on LGLG Saxena wrote a letter to CMLieutenant Governor Vinay Kumar Saxenaउपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेनाएलजी सक्सेना ने सीएम को लिखा पत्रदिल्ली की सीएम आतिशी ने एलजी पर लगाया बड़ा आरोपदिल्ली विधानसभा चुनावराजधानी दिल्लीविनय कुमार सक्सेना के पत्र पर CM आतिशी का जवाब

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article