नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कांग्रेस ने सीएम बीरेन सिंह की माफी पर पीएम मोदी पर साधा निशाना, PM मोदी मणिपुर जाकर सॉरी क्यों नहीं बोलते

कांग्रेस ने एक बार फिर से मणिपुर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के माफी मांगने के बाद कांग्रेन से पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है।
08:43 PM Dec 31, 2024 IST | Girijansh Gopalan
मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष।

कांग्रेस ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को माफी मांगा है। जिसके बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम मोदी मणिपुर जाकर माफी क्यों नहीं मांग रहे हैं?

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मणिपुर को लेकर एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि मणिपुर के लोग प्रधानमंत्री की ओर से उनकी उपेक्षा को समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर ये भी आरोप लगाया है कि वो जानबूझकर मणिपुर दौरा करने से बच रहे हैं। जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर जाकर वहां भी यही बात क्यों नहीं कह सकते हैं? उन्होंने जानबूझकर 4 मई 2023 से राज्य का दौरा करने से परहेज किया है, जबकि वह देश और दुनिया भर में यात्रा कर रहे हैं।

सीएम बीरेन सिंह के माफी मांगने के बाद कांग्रेस का पलटवार

बता दें कि सीएम बीरेन सिंह ने साल के आखिरी दिन माफी मांगा हैं। उन्होंने कहा कि वह 3 मई (2023) से आज तक के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था, मुझे खेद है और पिछले 3 मई से आज तक राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने अपनों को खोया है, कई लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे वाकई में पछतावा है, मैं माफी मांगना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 महीनों से शांति की दिशा में हुई प्रगति को देखने के बाद मुझे उम्मीद है कि नए साल 2025 के साथ राज्य में सामान्य स्थिति और शांति बहाल हो जाएगी।

मणिपुर हिंसा में इतने लोगों ने गंवाई जान

सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर हिंसा में अब तक कुल मिलाकर लगभग 200 लोग मारे गए हैं। वहीं लगभग 12,247 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिसके तहत 625 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं सुरक्षाबलों ने 5,600 हथियार और लगभग 35,000 गोला-बारूद बरामद किया है। वहीं केंद्र सरकार ने विस्थापित परिवारों की मदद के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और पर्याप्त फंड मुहैया किया है। जिसके बाद अब विस्थापित व्यक्तियों के लिए नए घरों का निर्माण कार्य होगा।

ये भी पढ़ें:देश ने 2024 में खोया इन विशिष्ट लोगों को..., मनमोहन सिंह से लेकर रतन टाटा और शारदा सिन्हा को नहीं भूलेगा देश

Tags :
Chief Minister Biren SinghCongress General Secretary Jairam RameshCongress targeted PM ModiCongress targeted Prime Minister Narendra Modipolitics regarding Manipur violenceviolence in the northeastern state Manipurकांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशानाकांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशानाकांग्रेस महासचिव जयराम रमेशपूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हुई हिंसामणिपुर हिंसा को लेकर राजनीतिमुख्यमंत्री बीरेन सिंह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article