नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कांग्रेस का मास्टरस्ट्रोक या अंतर्कलह की तैयारी? संविधान में बदलाव, चुनावी फैसलों के लिए कमेटी

कांग्रेस पार्टी आगामी अप्रैल में प्रस्तावित AICC सेशन के दौरान अपने संविधान में कुछ अहम संशोधन कर सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में एक ऐसा...
07:38 AM Apr 08, 2025 IST | Rajesh Singhal

Congress Constitution Amendment: कांग्रेस पार्टी आगामी अप्रैल में प्रस्तावित AICC सेशन के दौरान अपने संविधान में कुछ अहम संशोधन कर सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में एक ऐसा प्रस्ताव पारित होने की संभावना है, जिसके तहत कांग्रेस एक नई ‘इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी’ का गठन करेगी। (Congress Constitution Amendment) इस समिति का उद्देश्य चुनावी रणनीति तैयार करना और महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दों पर फैसले लेना होगा।

संविधान बदलेगी कांग्रेस

कांग्रेस की सबसे ताकतवर इकाई या डिसीजन मेकिंग बॉडी यानी कांग्रेस कार्यकारी समिति (CWC) के बाद अब इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी भी एक ताकतवर कमिटी होगी। इस समिति का मुख्य कार्य चुनावी रणनीतियों को तैयार करना, चुनावी नरेटिव तय करना और चुनाव से जुड़ी सभी अहम फैसले लेना, जिसमें गठबंधन से जुड़े निर्णय भी लिए जाएंगे। कांग्रेस पार्टी के संविधान में ऐसी किसी कमेटी का प्रावधान नहीं है, लिहाजा पार्टी अपने सविधान में संशोधन का प्रस्ताव अप्रैल में होने वाले एआईसीसी सेशन में पास करेगी।

 

चुनावी कमेटी में वासनिक-गहलोत को मिल सकती...

इस नई इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगी। खास तौर से उन नेताओं को इस समिति में स्थान मिलेगा जिनका चुनावी राजनीति में अच्छा अनुभव है। पार्टी के अंदर अभी से चर्चा शुरू हो गई है कि इस समिति का संयोजक कौन होगा और किसे बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।  सूत्रों की माने तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को इस कमेटी का संयोजक बनाए जाने की संभावना है। वहीं, अशोक गहलोत को इस कमेटी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है। इनके नेतृत्व में चुनावी रणनीतियां बनाई जा सकती हैं और पार्टी की चुनावी नीति को मजबूत किया जाएगा।वहीं... कांग्रेस के कुछ नेता चाहते हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस कमेटी का नेतृत्व करें, लेकिन इस पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Political Party Funding: भाजपा से ज्यादा कांग्रेस के चंदे में बढ़ोतरी ! क्या कह रही ADR रिपोर्ट ?

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: ‘मोदीजी ने दिया अमेरिकी टैरिफ का करारा जवाब…’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान

 

Tags :
AICC Session 2025AICC सेशन 2025Congress Constitution AmendmentCongress CWC meetingCongress Election PlanningCongress LeadershipCongress ReformsCongress reshuffleCongress Strategy CommitteeElection Management CommitteeIndian politics newsOrganizational changes in Congressकांग्रेस की रणनीतिकांग्रेस संगठन बदलावकांग्रेस समाचारकांग्रेस संविधान संशोधनचुनावी प्रबंधन समितिभारतीय राजनीति

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article