नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इंदिरा इज इंडिया’ पार्ट-2? ‘सोनिया हिंदुस्तान’ नारे पर रविशंकर बोले...क्या फिर वही घमंड!

कांग्रेस के एआईसीसी अधिवेशन में जैसे ही "सोनिया गांधी हिंदुस्तान" और " राहुल गांधी हिंदुस्तान " के नारे लगे...भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी नेता रविशंकर ने इस पर कड़ा...
07:37 AM Apr 10, 2025 IST | Rajesh Singhal

Congress AICC Session: कांग्रेस के एआईसीसी अधिवेशन में जैसे ही "सोनिया गांधी हिंदुस्तान" और " राहुल गांधी हिंदुस्तान " के नारे लगे...भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी नेता रविशंकर ने इस पर कड़ा सवाल उठाया... भाई, कब से ये हो गया? उन्होंने कहा कि क्या देश को एक परिवार के नाम से जोड़ने की काशिश की जा रही है ? (Congress AICC Session) वक्फ कानून पर संसद के बाहर राहुल गांधी कि टिप्पणी पर रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब संसद में बिल आया, तब आप कहा छिप गए थे? उस वक्त क्यों नहीं बोले? भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस फिर वही "इंदिरा इज इंडिया " वाला दौर दोहराने की कोशिश कर रही है, जिसमें पूरा देश एक मिल्कियत जैशा पेश किया जाता है।

BJP बोली...फिर से लौट आया इंदिरा युग?

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस के नेता एआईसीसी के मंच से नारा लगा रहे हैं… ‘सोन‍िया गांधी ह‍िन्‍दुस्‍तान’ , ‘ राहुल गांधी ह‍िन्‍दुस्‍तान’उन्‍हें कोई रोकने की कोश‍िश नहीं कर रहा है। रव‍िशंकर प्रसाद ने कहा, ‘कांग्रेस के मंच से सोनिया और राहुल को हिंदुस्तान कहा गया। ये नारा था तो उसको रोकने की कोशिश क्यों नहीं की गई। पहले ‘इंडिया इज इंदिरा’ और ‘इंदिरा इज इंडिया’ कहा गया। इंदिरा गांधी को सुबह की जय, दोपहर भी जय, शाम भी जय हुआ करती थी। आज भी वही हो रहा है, राहुल जी भारत की विरासत किसी भी पार्टी से बड़ी है।

राहुल को क्या बोलना है, खुद कंफ्यूजन है

रविशंकर प्रसाद ने वक्‍फ कानून पर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे को घेरा।तंज कसते हुए कहा, राहुल गांधी का भाषण ज्ञानवान होता है। उसे समझने में थोड़ा वक्त लगता है।  तपस्या से गर्मी आती है, उन्ही का बयान था। वक्‍फ पर बोलने के लिए उनको अहमदाबाद तक का इंतजार करना पड़ा। संसद में 12-13 घंटे चर्चा हुई, आप थे वहां, आपने क्यों नहीं बोला? दरअसल, राहुल गांधी को क्‍या बोलना है, इसे लेकर क्‍लैर‍िटी नहीं है।

वक्फ संपत्ति पर स्कूल-अस्पताल क्यों नहीं?

बीजेपी नेता ने पूछा, राहुल गांधी बताएं क‍ि वक्‍फ की आठ लाख से अधिक संपत्ति है, उसपर अस्पताल, स्कूल, स्किल सेंटर नहीं बना है, इसे आप ठीक मानते हैं या नहीं? दूसरा मुस्लिम समाज की बेवा खवातीन के लिए कुछ अच्छा हो रहा है तो आपको दिक्कत है क्या? वक्‍फ बिल से पसमंदा को इम्पावर किया जा रहा है, इसको उनको दिक्‍कत क्‍या है? सिर्फ असंवैधान‍िक बोल द‍िया, कोर इश्यू पर तो बात करनी चाह‍िए।

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: 30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम की यात्रा, 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करा चुके रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें: ICC अध्यक्ष जय शाह ने इंडियन क्रिकेटरों के साथ दुबई के क्राउन प्रिंस से की मुलाकात, तस्वीरें वायरल

Tags :
Congress AICC Sessioncongress AICC session gujratRahul Gandhi SpeechRavi Shankar PrasadSonia Gandhi HindustanWaqf Bill BJP attackकांग्रेस अधिवेशन 2025कांग्रेस बनाम भाजपापसमांदा मुस्लिमराहुल गांधी बयानवक्फ विधेयकवक्फ संपत्ति विवादसोनिया गांधी नारा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article