नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

योगी का बड़ा बयान, मुर्शिदाबाद हिंसा में वक्फ के नाम पर हिंदुओं को खींचकर मारा जा रहा, जाने क्या बोले

लखनऊ में डा. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “आप देखते होंगे दलितों की झोपड़ी और जमीनों पर कब्जा करने वाले कुछ लोग इन्हीं दलों से जुड़े...
03:33 PM Apr 13, 2025 IST | Rajesh Singhal

CM Yogi Adityanath: लखनऊ में डा. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “आप देखते होंगे दलितों की झोपड़ी और जमीनों पर कब्जा करने वाले कुछ लोग इन्हीं दलों से जुड़े हुए होंगे। हमें आश्चर्य होता है कि यह वही राज्य है जहां वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीनों पर जबरन कब्जा किया गया था। (CM Yogi Adityanath)उनके पास कोई कागज या राजस्व रिकॉर्ड नहीं है। अब जब वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पारित हुआ है और इस पर कार्रवाई की जा रही है, तो इसके खिलाफ हिंसा भड़काई जा रही है।

मुर्शिदाबाद में 3 हिंदुओं की हुई हत्या

योगी ने कहा कि पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की उनके घरों से खींचकर हत्‍या कर दी गयी। ये सब कौन हैं, ये वही दलित, वंचित और गरीब हैं जिसको इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है। पिछले सप्ताह संसद द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम मंगलवार से लागू हो गया। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की धारा 1 की उप-धारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार ने आठ अप्रैल 2025 से उक्त अधिनियम के प्रावधान लागू किए हैं।

लोकसभा और राज्यसभा ने क्रमशः तीन अप्रैल और चार अप्रैल की मध्य रात्रि के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच अप्रैल को इसे अपनी मंजूरी दे दी थी। वक्फ (संशोधन) विधेयक आने के बाद से ही तमाम मुस्लिम संगठन समेत विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं।

बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती से एक दिन पहले उनकी याद में शुरू किए गए अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक हम सही तथ्‍य जनता जनार्दन के सामने नहीं रखेंगे तो जो लोग गुमराह करके अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करते रहेंगे और वे लोग इसी प्रकार गुमराह करके, देश में अव्यवस्था पैदा करके दलितों, वंचितों का शोषण करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे दलितों, गरीबों और वंचितों को उनके अधिकारों से वंचित करते रहेंगे। इसलिए कार्ययोजना के साथ भाजपा की कार्यशाला यहां आयोजित हो रही है।

 

कांग्रेस ने उनका स्मारक भी नहीं बनने दिया

योगी ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर की जहां कहीं भी प्रतिमा है, उनके नाम पर पार्क है, वहां आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और सरकार के अधिकारीगण स्वच्छता के विशेष कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं। कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले उन्होंने (जाहिर तौर पर कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए) बाबासाहेब आंबेडकर को चुनाव हारने पर मजबूर किया। उनके महापरिनिर्वाण के बाद, उन्होंने दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। कांग्रेस ने उनका स्मारक भी नहीं बनने दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस ने) 1976 में संविधान में संशोधन किया और एक ऐसा शब्द जोड़ा, जिसके खिलाफ बाबासाहेब ने खुद तर्क दिए थे। आंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को दिल्ली में अपने घर में अंतिम सांस ली थी और उनका अंतिम संस्कार बौद्ध परंपराओं के अनुसार किया गया था। उनका अंतिम संस्कार महाराष्ट्र के मुंबई शहर में चैत्य भूमि पर हुआ था।

मौजूदा केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि पिछले 10 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्‍व में शासन की योजना का लाभ हर वंचित, हर दलित, हर गरीब, हर महिला, हर अन्‍नदाता किसान को पहुंचाने का काम भाजपा की सरकारों ने किया। योगी आदित्यनाथ ने तीन वर्ष पहले राज्‍यसभा सदस्‍य एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल द्वारा लिखी एक पुस्‍तक का हवाला देते हुए कहा कि उस पुस्तक में उन्होंने दो दलित महान योद्धाओं की चर्चा की।

आंबेडकर ने कहा था कि हमारा आदि...

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुस्तक में इस बात का जिक्र है कि बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि हमारा आदि और अंत एक भारतीय के रूप में रहेगा और दूसरी तरफ योगेन्द्र नाथ मंडल जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया और एक वर्ष भी पाकिस्‍तान में नहीं रह पाये, उस मंडल के कृत्‍यों की सजा आज भी बांग्लादेश का हिंदू भुगत रहा है।

भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय योगेन्द्र नाथ मंडल ने मोहम्‍मद अली जिन्ना का साथ देते हुए पाकिस्तान जाना पसंद किया और वहां की सरकार में पहले कानून मंत्री बने लेकिन कुछ ही वर्षों बाद पाकिस्तान के रवैये से क्षुब्ध होकर वह अपने पद से इस्तीफा देकर भारत लौट आये थे। योगी ने कहा कि आप सब जानते हैं कि बांग्लादेश में जो भी हिंदू हैं, वे सभी दलित हैं और उन पर वहां किस तरह का अत्याचार हो रहा है। इस संबंध में कांग्रेस, न समाजवादी पार्टी और न ममता बनर्जी किसी ने भी उनके पक्ष में आवाज नहीं उठायी। उनके पक्ष में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने आवाज उठायी।

यह भी पढ़ें: मनीष गुप्ता विवादों में! AAP बोली- दिल्ली सरकार पति चला रहे, तस्वीरों ने खोले राज!

यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद में दंगा या डिजाइन? क्या वाकई बंगाल को ‘बांग्लादेश’ बनाने की चल रही है साजिश ?

Tags :
attacks on hindus in MurshidabadCM Yogi AdityanathCM Yogi Adityanath Wakf ViolenceHindu Attacks in MurshidabadMamata Banerjee on Murshidabad violenceMurshidabad ViolenceMurshidabad Violence 2025Political Violence in Murshidabadpoltical newsUP Newsup news in hindiUP poltical newsUttar Pradesh newsuttar pradesh news in hindiWakf Issue in Murshidabadउत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथमुर्शिदाबाद में हिंदू समुदाय पर हमलेमुर्शिदाबाद हिंसायूपी वक्फ विवादयोगी आदित्यनाथयोगी आदित्यनाथ का बयानयोगी आदित्यनाथ का वक्फ हिंसा पर बयानवक्फ के नाम पर हिंसावक्फ हिंसावक्फ हिंसा और हिंदू उत्पीड़नहिंदू समाज पर हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article