नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

औरंगजेबपुर हुआ अब शिवाजी नगर… धामी सरकार के इस फैसले से बदल गया उत्तराखंड का नक्शा!

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में बदल दिए...
11:04 AM Apr 01, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pushkar Singh Dhami : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में बदल दिए हैं। हरिद्वार जिले में स्थित औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर किया गया है। वहीं गाजीवाली को आर्य नगर कर दिया गया है। नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना, भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप किया है, जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें।

आपको बता दें कि चार जिलों में कुल 15 जगहों के नाम बदले गए हैं। इनमें से बहुत से नाम एक धर्म विशेष के लोगों के नाम पर थे। धामी सरकार ने ये फैसला ऐसे समय पर लिया है, जब महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर काफी हंगामा और बवाल मचा हुआ है। खास बात यह है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ईद के दिन इन स्थानों के नामों को बदलने का ऐलान किया।

हरिद्वार में इन जगहों के बदले नाम

औरंगजेबपुर- शिवाजी नगर,गाजीवाली- आर्य नगर, चांदपुर- ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट- मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली- अंबेडकर नगर, इदरीशपुर- नंदपुर, खानपुर- श्रीकृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर- विजयनगर।

देहरादून का मियांवाला बन गया रामजीवाला

इसी तरह से देहरादून में भी चार जगहों के नाम बदले गए हैं। मियांवाला को रामजीवाला, पीरवाला को केसरी नगर, चांदपुर खुर्द को पृथ्वीराज नगर और अब्दुल्लापुर को दक्षनगर कर दिया गया है। इसी तरह नैनीताल जिले के नवाबी रोड को अब अटल मार्ग के नाम से जाना जाएगा। पनचक्की से आईटीआई मार्ग को गुरु गोवलकर मार्ग के नाम से जाना जाएगा। वहीं उधम सिंह नगर जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी को कौशल्या पूरी के नाम से जाना जाएगा।

सीएम ऑफिस के एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई। किए गए पोस्ट में बताया गया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की गई।

ये भी पढ़ें:

LPG सिलेंडर 41 रुपये हुआ सस्ता, नवरात्रि के बीच मोदी सरकार ने फूड बिजनेस वालों को दी बड़ी राहत

झारखंड में भीषण ट्रेन! हादसा मालगाड़ियों की टक्कर से मचा हाहाकार…लोको पायलट समेत 3 की दर्दनाक मौत

Tags :
CM Pushkar Singh DhamiName Change in UttarakhandNew Identity for UttarakhandUttarakhand 15 Place Name ChangeUttarakhand Government DecisionUttarakhand NewsUttarakhand News UpdateUttarakhand Place Name Changeइतिहास में बड़ा बदलावउत्तराखंड नाम परिवर्तनउत्तराखंड न्यूजधामी सरकार का फैसलासीएम पुष्कर सिंह धामीस्थान परिवर्तन उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article