नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

सीएम आतिशी ने नामांकन से पहले कालकाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना, रोड शो के बाद भरेंगी पर्चा

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चन की है। इस दौरान आतिशी ने कहा कि ये चुनाव कालकाजी के लोग लड़ रहे हैं।
01:51 PM Jan 13, 2025 IST | Girijansh Gopalan
सीएम आतिशी आज भरेंगी नामांकन।

दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की तरफ से कालकाजी विधानसभा से उम्मीदवार आतिशी आज नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन से पहले उन्होंने सोमवार की सुबह कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना की है। उन्होंने कहा कि कालकाजी के लोग मेरा परिवार हैं, उनका आशीर्वाद मेरे ऊपर बना रहेगा।

आतिशी ने किया कालकाजी मंदिर में पूजा

मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार की सुबह कहा कि आज मैं अपना नामांकन भरने जा रही हूं। आतिशा ने आगे कहा कि “मेरी विधानसभा कालकाजी मां के नाम से जानी जाती है, कालका जी मां का आशीर्वाद मेरे और आम आदमी पार्टी पर है. मैंने अपनी विधानसभा में 5 साल काम किया है।“

कालकाजी के लोग मेरे साथ खड़े

आतिशी ने कहा कि कालकाजी इलाके के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। आतिशी ने आगे कहा कि कालकाजी का चुनाव मैं नहीं लड़ रही हूं, बल्कि कालकाजी के लोग लड़ रहे हैं। बीजेपी गरीब विरोध पार्टी है, बीजेपी वाले झुग्गी में जाते हैं। आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले कहते हैं कि हम प्रवास करते हैं, फिर लूडो-कैरम खेलते हैं। इसके बाद फिर ठंड में झुग्गियां तोड़ते हैं, बीजेपी ने दिल्ली के झुग्गी वालों के लिए कोई काम नहीं किया है। उन्होंने इस दौरान बीजेपी को गरीब विरोधी पार्टी कहा है।

नामांकन भरते से पहले आतिशी करेंगी रोड शो

जानकारी के मुताबिक कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल करने से पहले सीएम आतिशी रोड शो भी करेंगी। आतिशी गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास करके नामांकन रैली की शुरुआत की है। इस रोड शो में मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं। बता दें कि आतिशी ने जब लोगों से क्राउड फंडिंग की अपील की थी, उसे महज 4 घंटे में ही उन्हें 11 लाख का चंदा मिल चुका था।

चुनाव लड़ने के लिए मांगा 40 लाख का चंदा

बता दें कि आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए जनता से 40 लाख रुपये का चंदा मांगा था। आतिशी को पहले ही दिन क्राउड फंडिंग के तहत 17 लाख से ज्यादा की फंडिंग मिली है। 336 लोगों ने आतिशी को 17 लाख 38 हजार 504 रुपए का चंदा दिया है।

आतिशी के सामने बीजेपी से रमेश बिधूड़ी

दिल्ली की सीएम जिस कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही हैं, वहां पर उनके सामने भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से नेता अलका लांबा मैदान में हैं। बता दें कि आतिशी वर्तमान में कालकाजी से ही विधायक हैं।

ये भी पढ़ें:अवैध बांग्लादेशियों के फॉर्म पर मिले आप MLA के सिग्नेचर, ईरानी ने कहा "घुसपैठियों के साथ खड़ी है आप"

Tags :
Arvind Kejriwal will be the Chief MinisterAtishi is the candidate from Kalkaji assembly constituency from Aam Aadmi PartyAtishi will file nomination todaypeople of Kalkaji are my familyprayers offered at Kalkaji templeRoad show of Delhi Chief Minister Atishiअरविंद केजरीवाल होंगे मुख्यमंत्रीआतिशी आज भरेंगी नामांकनआम आदमी पार्टी की तरफ से कालकाजी विधानसभा से उम्मीदवार आतिशीकालकाजी के लोग मेरा परिवारकालकाजी मंदिर में पूजा अर्चनादिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article