नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सीएम आतिशी की गिरफ्तारी का दावा गलत, ट्रांसपोर्ट विभाग ने कहा सभी आरोप झूठे और भ्रामक

दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने अरविंद केजरीवाल के सभी आरोपों को खारिज किया है। इतना ही नहीं बताया है गया है कि सीएम आतिशी को लेकर उनका दावा भ्रामक है।
10:34 PM Dec 29, 2024 IST | Girijansh Gopalan

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार चर्चा होने का कारण राजनीतिक नहीं है, बल्कि झूठे आरोप लगाना है। दरअसल दिल्ली के परिवहन आयुक्त प्रशांत गोयल ने मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र जारी करके आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ये क्या मामला है।

अरविंद केजरीवाल ने लगाया था आरोप

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा योजना के संबंध में आतिशी के खिलाफ जांच करने पर विचार किया जा रहा है। जिसके बाद दिल्ली के परिवहन आयुक्त प्रशांत गोयल ने 26 दिसंबर को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि 'मेरा ध्यान टेलीविजन और सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों की ओर गया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह आरोप लगाते दिख रहे हैं कि परिवहन विभाग में आपकी सज्जनता पर सवाल उठाकर जांच पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगा कि परिवहन विभाग की ओर से ऐसी किसी जांच पर विचार नहीं किया गया है।'

केजरीवाल का दावा गलत और भ्रामक

बता दें कि प्रशांत गोयल ने इस पत्र में कहा है कि इस संबंध में सतर्कता विभाग, जीएनसीटीडी से कोई संचार प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं ये दावा बिल्कुल गलत और भ्रामक है। गौरतलब है कि इससे पहले 25 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को केजरीवाल ने संबोधित किया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी की मौजूदगी में आरोप लगाया था कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार आतिशी को मनगढ़ंत मामले में फंसाने के लिए जांच एजेंसियों पर दबाव डाल रही है।

बीजेपी पर लगाया था आरोप

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सूत्रों से पता चला है कि एक बैठक हुई थी, जिसमें भाजपा की ओर से जांच एजेंसियों को मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी मामले में गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वो आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आप को प्रचार से विमुख करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं केजरीवाल ने कहा था कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना जारी रहेगी, जो आप सरकार की एक प्रमुख पहल है। गौरतलब है कि केजरीवाल बेल पर बाहर हैं। उन्होंने कहा कि मैं जब तक जीवित हूं, तब तक महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना को बंद नहीं होने दूंगा।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को किया संबोधित, संविधान से लेकर महाकुंभ में AI के इस्तेमाल का किया जिक्र

Tags :
AAP chief Arvind KejriwalArvind Kejriwal had made the allegationDelhi Assembly ElectionsDelhi Transport Commissioner Prashant Goyalletter written to Chief Minister AtishiThe claim of arrest of CM Atishi is falseTransport Department said all the allegations are false and misleadingअरविंद केजरीवाल ने लगाया था आरोपआप प्रमुख अरविंद केजरीवालट्रांसपोर्ट विभाग ने कहा सभी आरोप झूठे और भ्रामकदिल्ली के परिवहन आयुक्त प्रशांत गोयलदिल्ली विधानसभा चुनावमुख्यमंत्री आतिशी को लिखा पत्रसीएम आतिशी की गिरफ्तारी का दावा गलत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article