नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पार्टी गई तो घर भी लेंगे?… चिराग पासवान का चाचा पारस पर वार, सियासी रिश्ते और कड़वे!

लोक जनशक्ति पार्टी में सियासी दरार के बाद अब यह ठकराव परिवारिक संपत्ति तक पहुंच गया है। एक तरफ जहां दिल्ली की राजनीती में चाचा भतीजे के बीच तलवारें...
02:56 PM Apr 06, 2025 IST | Rajesh Singhal

Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी में सियासी दरार के बाद अब यह ठकराव परिवारिक संपत्ति तक पहुंच गया है। एक तरफ जहां दिल्ली की राजनीती में चाचा भतीजे के बीच तलवारें पहले ही खिंच चुकी है, वहीं अब पारिवारिक मोर्चे पर तनाव और बयानबाजी तेज हो गई है। खगड़िया के अपने पैतृक गांव शहरबन्नी पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बाद फिर अपने चाचा पशुपति कुमार पारस और चाची पर सीधा हमला बोला है। (Chirag Paswan) उनका आरोप है कि पहले पार्टी तोड़ी गई, अब घर तोड़ा जा रहा है। राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए मुझे और मेरी मां को दिल्ली वाले घर से निकाला गया, और अब आर्थिक लालच के चलते मेरी बड़ी मां को भी परेशान किया जा रहा है।

पशुपति पारस पर लगाए ये आरोप

बता दें कि यह विवाद रामविलास पासवान की संपत्ति और परिवार के बीच चल रहे तनाव का हिस्सा है। चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि उनके चाचा और चाची ने उनकी बड़ी मां को पैतृक घर से बेदखल करने की कोशिश की और उनके कमरों में ताला लगा दिया। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि “यह परिवार का मामला है, लेकिन इस तरह से खुलेगा तो बहुत सी बातें सामने आएंगी, जिसका मुझे अभी से दुख है। आने वाले दिनों में इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

चाची संपत्ति का बंटवारा चाहती...

चिराग पासवान ने कहा कि अगर चाची संपत्ति का बंटवारा चाहती हैं, तो वह ऐसा कर सकती हैं, लेकिन उनकी बड़ी मां के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसी संपत्तियों का भी बंटवारा हो जिसके बारे में चाचा ने अभी तक मुझे नहीं बताया है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी बड़ी मां राजुकमारी देवी से मुलाकात की। वहीं बातचीत के दौरान बड़ी मां भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू भी निकल पड़े। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।

राजनीतिक और पारिवारिक दुश्मनी...

इस विवाद में रामविलास पासवान की पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी सहित इनके बॉडीगार्ड अमित पासवान और दो ड्राइवर पर केस दर्ज किया है। दरअसल, यह टिप्पणी दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक और पारिवारिक दुश्मनी को और उजागर करती है, जो रामविलास पासवान के निधन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के बंटवारे से शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें: 14 मुस्लिम पंचों के बीच हिंदू महिला बनी सरपंच, नूंह जिले के मुस्लिम बहुल गांव ने रची मिसाल

यह भी पढ़ें: ऑफिस या जेलखाना? प्राइवेट कंपनी ने टारगेट फेल होने पर कर्मचारियों को जंजीर से ‘कुत्तों’ की तरह बांधा, VIDEO देख कांप जाएगी रूह

Tags :
Bihar Assembly Election 2025Bihar Politics 2025Chirag PaswanChirag Paswan Family Disputechirag paswan news biharChirag vs ParasLok Janshakti PartyLok Janshakti Party DisputeRLJP Chief Pashupati Nath Parasचिराग पासवानचिराग पासवान पारिवारिक संपत्ति विवादचिराग पासवान संपत्ति विवादपशुपति पारसपशुपति पारस राजनीतिबिहार राजनीतिबिहार राजनीति ताजा खबरबिहार राजनीतिक संकटरामविलास पासवान परिवारलोक जनशक्ति पार्टी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article