नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मोदी-चिदंबरम आमने-सामने! फंड विवाद में गरजे पूर्व मंत्री, प्रधानमंत्री पर कसा तंज...जानें क्या बोले

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने पीएम की उस टिप्पणी को खारिज किया, जिसमें कहा गया था...
08:27 AM Apr 07, 2025 IST | Rajesh Singhal

Chidambaram vs Modi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने पीएम की उस टिप्पणी को खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि केंद्र ने 2014 से पहले की तुलना में तमिलनाडु को तीन गुना ज्यादा फंड दिया है। चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा कि (Chidambaram vs Modi) अर्थशास्त्र के प्रथम वर्ष का छात्र भी बता देगा कि समय के साथ आर्थिक संकेतक (इकोनॉमिक मेट्रिक्स) स्वाभाविक रूप से बढ़ते हैं, इसलिए यह तुलना भ्रामक है।

मोदी सरकार के 'फंड दावे' को बताया भ्रामक

चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, माननीय प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री लगातार कहते हैं कि उन्होंने 2014-24 में तमिलनाडु को 2004-14 की तुलना में अधिक धनराशि दी है। उदाहरण के लिए माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने तमिलनाडु में रेलवे परियोजनाओं के लिए पहले की तुलना में सात गुना अधिक धनराशि दी है।

कांग्रेस नेता ने कहा, अर्थशास्त्र के प्रथम वर्ष के छात्र से पूछिए। वह आपको बताएगा कि आर्थिक ‘मेट्रिक' हमेशा पिछले वर्षों की तुलना में अधिक होगा। सकल घरेलू उत्पाद (GDP ) का आकार पहले की तुलना में अब बड़ा है। केंद्रीय बजट का आकार हर साल पिछले वर्ष की तुलना में बड़ा होता है। सरकार का कुल व्यय हर साल पिछले वर्ष की तुलना में बड़ा होता है।

पी. चिदंबरम ने PM से किया सवाल?

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने सवाल किया, आप पिछले साल से एक साल बड़े हैं। 'संख्या' के लिहाज से तो यह संख्या बड़ी होगी, लेकिन क्या यह जीडीपी के अनुपात के लिहाज से अधिक है या कुल व्यय के अनुपात के लिहाज से अधिक है?

पीएम ने रामेश्वरम में क्या कहा था?

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन और उनके राज्य से मिलने वाली सुशासन की प्रेरणा राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार है। पीएम ने यहां रामेश्वरम द्वीप और मुख्य भूमि क्षेत्र के बीच रेल संपर्क की सुविधा प्रदान करने वाले पंबन समुद्री पुल के उद्घाटन और नई रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

यह भी पढ़ें: UCC का वक्त आ गया! कर्नाटक हाईकोर्ट की चेतावनी ने धर्म आधारित कानूनों पर सवाल उठाए

यह भी पढ़ें: Waqf Act: ‘पीठ में छुरा घोंपा…मुसलमान माफ नहीं करेंगे’ क्या बोले मौलाना मदनी?

Tags :
Central funding to Tamil NaduChidambaram on central fundsChidambaram slams ModiChidambaram vs ModiEconomic metrics IndiaIndia PM Narendra ModiModi government Tamil Nadu developmentP. ChidambaramPM Modi Visit in Tamil NaduRamanathaswamy Temple Tamil NaduRameshwaramRameshwaram Jyotirlinga in tamilnaduTamil Nadu budget politicsTamil Nadu fund controversyTamil Nadu NewsTamil Nadu Politicsचिदंबरम की मोदी को नसीहततमिलनाडु रेल परियोजनाएं फंडपी. चिदंबरम बनाम मोदीमोदी सरकार बनाम कांग्रेस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article