नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

महाराष्ट्र में विधायकों के खिले चेहरे, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इन विधायकों को जाने लगे फ़ोन; आज शाम 4 बजे लेंगे नागपुर में शपथ

महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर अब विधायकों को कॉल किए जाने लगे हैं। अब तक बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना के कई विधायकों को कॉल मिल चुकी है।
01:43 PM Dec 15, 2024 IST | Vyom Tiwari
अजित पवार, देवेन्द्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में महायुति सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज रविवार को होने वाला है और इसी कार्य को लेकर अब विधायकों को फोन कॉल्स भी आने लगे हैं। रविवार शाम 4 बजे राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन महायुति के विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाएंगे। बता दें, मंत्रिमंडल विस्तार करीब 33 साल बाद नागपुर में हो रहा है। इससे पहले दिसंबर 1991 में नागपुर में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था। शपथ लेने वाले मंत्रियों की आधिकारिक सूची 1-2 घंटे में राज्यपाल को सौंप दी जाएगी।

बीजेपी (BJP) के इन विधायकों को किया कॉल 

एनीसी के इन विधायकों को कॉल

शिवसेना शिंदे गुट से इन विधयकों को आया कॉल 

लगभग 30 विधायक बनेंगे मंत्री 

महाराष्ट्र कैबिनेट का पहला विस्तार 16 दिसंबर से शुरू हो रहे राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान हो सकता है, जिसमें 30 से 32 मंत्री शपथ ले सकते हैं।  इस सत्र की अवधि एक सप्ताह तक रहेगी और यह नागपुर में आयोजित होगा।  महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में कुल 43 सदस्य हो सकते हैं, जिनमें से बीजेपी (BJP) को 20-21 मंत्री पद, शिवसेना को 11-12 मंत्री पद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं.

मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं: गिरीश महाजन

मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलने के बाद बीजेपी विधायक गिरीश महाजन ने कहा, ‘सबसे पहले मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का धन्यवाद करता हूं। अभी मैं फ्लाइट से उतरा था, तभी मुझे कॉल आया और बताया गया कि आज होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में मुझे शपथ लेनी है।’

मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले पूर्व मंत्री और शिवसेना के विधायक उदय सामंत ने कहा कि मुझे अब तक कोई फोन नहीं आया है लेकिन एकनाथ शिंदे जिन लोगों को जिम्मेदारी देंगे, वे उस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।

शिवसेना विधायक योगेश रामदास ने मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कहा कि अगर उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलती है, तो वह एकनाथ शिंदे के प्रति आभार जताते हुए महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र के लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। बता दें, आधिकारिक सूची राज्यपाल को 1-2 घंटे में सौंप दी जाएगी।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
BJP Minister ListBJP NCP Shiv SenaCabinet expansionCabinet Oath TakingGirish MahajanGirish Mahajan OathMaharashtra CabinetMaharashtra Cabinet ExpansionMaharashtra MinistersNagpur Cabinet ExpansionNagpur PoliticsNCP CabinetShiv Sena MinistersUday SamantUday Samant Ministerउदय सामंतउदय सामंत मंत्रीएनसीपी मंत्रिमंडलगिरीश महाजनगिरीश महाजन शपथनागपुर मंत्रिमंडल विस्तारनागपुर राजनीतिबीजेपी एनसीपी शिवसेनाबीजेपी मंत्री सूचीमंत्रिमंडल विस्तारमंत्रिमंडल शपथ ग्रहणमहाराष्ट्र मंत्रिमंडलमहाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तारमहाराष्ट्र मंत्रीशिवसेना मंत्री

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article