नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु ने कही बड़ी बात, BJP सत्ता में आई तो जेल में होंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता शुभेंदू सरकार ने कहा है कि बीजेपी की सरकार आने पर ममता बनर्जी जेल के अंदर होगी। बीजेपी कानून के तहत उनसे बदला लेगी।
09:17 PM Dec 31, 2024 IST | Girijansh Gopalan
बीजेपी नेता ने कहा बीजेपी की सरकार आने पर ममता बनर्जी को होगी जेल।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर राजनीति एक बार फिर से तेज हो गई है। दरअसल भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दावा करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर ममता बनर्जी जेल के अंदर होंगी। माना जा रहा है कि शुभेंदू अधिकारी के इस बयान के बाद राज्य में राजनीति माहौल गर्म होगा।

बीजेपी की सरकार आने पर ममता बनर्जी को होगी जेल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर राजनीति एक बार फिर से तेज हो गई है। दरअसल भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर संदेशखली में हुए अत्याचारों की जांच के लिए एक आयोग का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि जिसके बाद सरकार तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को जेल भेजेगी। बता दें कि भाजपा नेता ने ये बयान संदेशखाली इलाके में में दिया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले सीएम ममता बनर्जी ने इस इलाके का दौरा किया था।

ममता बनर्जी ने महिलाओं के खिलाफ झूठे केस बनाए

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने लोगों से कहा है कि जो कुछ भी हुआ है, उसे भूल जाएं। उन्होंने कहा मैं भी नहीं भूलूंगा और संदेशखली के लोग इसे नहीं भूलेंगे। शुभेंदु ने कहा कि अगर भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है, तो संदेशखली घटनाओं की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा। ममता बनर्जी ने संदेशखली की महिलाओं को फंसाया था और जेल भेजा था। उन्होंने दावा किया है कि महिलाओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराने पर भाजपा ममता बनर्जी को जेल भेजेगी।

कानून में रहकर ममता बनर्जी से लेंगे बदला

भाजपा शुभेंदु ने कहा कि हम कानून के आधार पर बदला लेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान की सीमा के भीतर रहकर ममता बनर्जी हिसाब करेगी। शुभेंदु ने संदेशखली में भाजपा के एक आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी पर महिलाओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

क्या है मामला?

गौरतलब है कि बीते फरवरी 2024 में संदेशखाली के इलाके में कुछ स्थानीय टीएमसी नेताओं पर आरोप लगे थे कि उन्होंने महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया था। उन नेताओं पर ये भी आरोप था कि उन्होंने जमीन हड़प लिया था। इस घटना का जिक्र करते हुए सीएम ममता ने बीते सोमवार 30 दिसंबर 2024 को कहा कि मुझे पता है कि इसके पीछे एक बड़ा खेल था और इसमें पैसे प्रभाव भी था। उन्होंने कहा कि लेकिन बाद में लोगों को एहसास हुआ कि यह पूरा मामला झूठा है, क्योंकि सच्चाई आखिरकार सामने आती ही है। उन्होंने इस दौरान लोगों से कहा था कि जो बीत गई सो बात गई, मैं इन बातों को मन में नहीं रखना चाहती हूं। आप लोग भी इन बातों को मन में मत रखिए और भूल जाइए।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने सीएम बीरेन सिंह की माफी पर पीएम मोदी पर साधा निशाना, PM मोदी मणिपुर जाकर सॉरी क्यों नहीं बोलते

Tags :
atrocities in Sandeshkhali investigatedBJP leader Shubhendu Adhikari said Mamata Banerjee inside jail if government is formedMamata will be jailed if BJP government comes to powerpolitics regarding Chief Minister Mamata Banerjeestatement of BJP leader Shubhendu AdhikariWest Bengal Chief Minister Mamata Banerjeeआयोग का गठनपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीबीजेपी की सरकार आने पर ममता को होगी जेलभाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने सरकार बनने पर ममता बनर्जी जेल के अंदरमुख्यमंत्री ममता बनर्जीसंदेशखली में हुए अत्याचार जांच

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article