तमिलनाडु में फिर साथ आए बीजेपी और AIADMK, अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान
तमिलनाडु की राजनीति में एक बड़ा मोड़ तब आया जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आधिकारिक तौर पर एलान किया कि बीजेपी और AIADMK आगामी विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे। यह ऐलान एक अहम बैठक के बाद हुआ जिसमें अमित शाह और AIADMK नेता ई. पलानीसामी (EPS) ने हिस्सा लिया।
राज्य स्तर पर AIADMK और नेशनल स्तर पर मोदी संभालेंगे कमान
अमित शाह ने साफ किया कि राज्य स्तर पर चुनावी कमान AIADMK के नेता ई. पलानीसामी के हाथों में होगी, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर पूरा गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरेगा। उनका दावा है कि यह गठबंधन तमिलनाडु में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा और एनडीए की सरकार एक बार फिर राज्य में वापसी करेगी।
सीटें बाद में तय होंगी, लेकिन गठबंधन अटूट
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने बताया कि AIADMK अब फिर से NDA का हिस्सा बन चुकी है। सीट बंटवारे और मंत्री पदों को लेकर अंतिम फैसला उचित समय पर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी, AIADMK के आंतरिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी। यह गठबंधन न सिर्फ दोनों दलों के लिए बल्कि तमिलनाडु की जनता के लिए भी फायदेमंद रहेगा।
कहा, 'DMK ध्यान भटकाने में व्यस्त, घोटालों से नहीं बच पाएगी'
DMK पर तीखा हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि सनातन धर्म और भाषा जैसे मुद्दों को उठाकर DMK सिर्फ लोगों का ध्यान भटका रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि DMK सरकार ने 39,000 करोड़ रुपये के घोटाले किए हैं जिनमें शराब और मनरेगा जैसे घोटाले शामिल हैं। अमित शाह ने कहा कि स्टालिन सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि NEET और परिसीमन जैसे मुद्दे भी जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए उछाले जा रहे हैं।
'तमिल संस्कृति पर गर्व है'
अमित शाह ने यह भी बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार को तमिल भाषा और संस्कृति पर गर्व है। उन्होंने 'सेंगोल' को संसद में स्थापित करने से लेकर 'काशी तमिल संगम' और 'सौराष्ट्र तमिल संगम' जैसे आयोजनों की याद दिलाई। उनका कहना है कि तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने का काम एनडीए सरकार ने किया है।
यह भी पढ़ें:
Amit Shah: नक्सलवाद से कितने दिन में मुक्त हो जाएगा छत्तीसगढ़? केंद्रीय गृह मंत्री ने क्या बताया?
PM Modi In Tamilnadu: कम से कम साइन तो तमिल में करो, पीएम मोदी ने किस पर कसा तंज?
8वीं की छात्रा को पहली बार आया पीरियड, निजी स्कूल ने किया कुछ ऐसा, अब होगी कार्रवाई !