नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

वक्फ बिल पर बिहार एनडीए एकजुट, नीतीश कुमार के बाद चिराग, मांझी ने भी दिया समर्थन

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने इस बिल के समर्थन में व्हिप जारी किया है और अपने सभी सांसदों से 2 और 3 अप्रैल को सदन में उपस्थित रहने की अपील की है।
07:39 AM Apr 02, 2025 IST | Sunil Sharma

WAQF Bill: मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश किए जाने वाले वक्फ संशोधन बिल को लेकर बिहार एनडीए के सभी घटक दल एकजुट हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पहले ही बिल को अपना समर्थन दे दिया था, जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टियां भी इस बिल का समर्थन करने के लिए सामने आई हैं। अब .यह स्पष्ट हो गया है कि इस मुद्दे पर यह स्थिति दर्शाती है कि बिहार में एनडीए के सभी घटक दल इस महत्वपूर्ण बिल पर मोदी सरकार के साथ खड़े हैं।

चिराग पासवान और जीतनराम मांझी ने भी दिया समर्थन

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने इस बिल के समर्थन में व्हिप जारी किया है और अपने सभी सांसदों से 2 और 3 अप्रैल को सदन में उपस्थित रहने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके सांसद वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में सरकार का समर्थन करेंगे। इसके अलावा, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी इस बिल का समर्थन किया है। उन्होंने यह ट्वीट कर कहा कि "जब वक्फ बिल पास होगा, तब देश के हर मुसलमान यह कहेंगे कि मोदी है तो मुमकिन है।" उनका यह बयान बिहार के राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर गया है।

क्या है वक्फ बिल और क्यों है जरूरी?

वक्फ संशोधन बिल, जो बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा, की चर्चा में 8 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इस बिल का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रशासन को सुधारना और उन्हें बेहतर तरीके से नियंत्रित करना है। बिहार एनडीए के सभी दलों का इस बिल के समर्थन में एकजुट होना यह साबित करता है कि यह मुद्दा सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।

JDU और LJP-R पहले ही कर चुके थे समर्थन की घोषणा

इससे पहले जेडीयू और बीजेपी ने भी इस बिल पर व्हिप जारी किया था। अब चिराग पासवान की एलजेपी-आर और जीतनराम मांझी की पार्टी ने भी इसी तरह के व्हिप जारी कर दिए हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि बिहार एनडीए पूरी तरह से वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में खड़ा है। जेडीयू के नेता संजय झा ने भी इस बिल को लेकर अपनी पार्टी की स्थिति स्पष्ट की है और कहा है कि "जब तक नीतीश कुमार हैं, सबके हितों की रक्षा की जाएगी।"

यह भी पढ़ें:

Tags :
Bihar NDABihar NewsChirag Paswan Waqf BillJitan Ram Manjhi Waqf BillNitish Kumar Waqf BillWaqf Bill in Lok SabhaWaqf Board Amendment Billएनडीए एकजुटचिराग पासवानजीतनराम मांझीनीतीश कुमारनीतीश कुमार वक्फ बिलबिहार एनडीएबिहार राजनीतिबिहार विधानसभामोदी सरकारलोक जनशक्ति पार्टीवक्फ बिल एनडीएहिंदुस्तान आवाम मोर्चा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article