नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा- 20 साल में 60,000 हत्याएं, 25,000 रेप

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर हमला किया। 20 साल में 60,000 हत्याएं और 25,000 रेप के आंकड़े पेश किए। जानें पूरी खबर।
06:31 PM Mar 17, 2025 IST | Girijansh Gopalan

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सोमवार (17 मार्च) को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में बिहार में 60,000 हत्याएं, 25,000 बलात्कार और सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों की हत्या और पिटाई हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर सीएम से इन आंकड़ों के बारे में सवाल किया जाएगा, तो वे इसे 2005 से पहले की सरकार पर थोप देंगे।

बिहार की कानून व्यवस्था पर तेजस्वी का तीखा हमला

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कई घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में एक बच्ची की हत्या हुई, जिसके पैर में कील ठोक-ठोक कर मार दी गई थी। लेकिन इस पर मुख्यमंत्री ने कोई संज्ञान नहीं लिया। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। यहां तक कि अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है और आए दिन लूट, हत्या, डकैती और बलात्कार जैसी वारदातें सामने आ रही हैं।

20 साल में 60,000 हत्याएं और 25,000 रेप

तेजस्वी यादव ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार में 60,000 से ज्यादा हत्याएं और 25,000 बलात्कार हुए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में बिहार में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों की हत्या और पिटाई हुई है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। अपराधी बेलगाम हैं और पुलिस को भागना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में तांडव हो रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं।

अपराधियों के सामने नतमस्तक है सरकार

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खराब हो चुका है, लेकिन सरकार इस पर बहस नहीं करना चाहती। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को केवल लालू यादव दिखते हैं और वे उन्हें दोषी ठहराने का काम करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि सत्ता में बैठे नेता एनकाउंटर की बात करते हैं, लेकिन सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के सामने मुख्यमंत्री नतमस्तक हो चुके हैं और बिहार की जनता अगले चुनाव में इन लोगों को जवाब देगी।

फेक वीडियो और फोटो को लेकर बीजेपी पर हमला

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने अपने वायरल फोटो और वीडियो को लेकर बीजेपी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले AI का सहारा लेकर उनके फोटो और वीडियो को एडिट करके वायरल कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि यह न सिर्फ कानूनी रूप से गलत है, बल्कि यह महिलाओं का भी अपमान है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसके खिलाफ साइबर शाखा में शिकायत दर्ज कराई है। तेजस्वी ने बिहार की जनता से अपील की कि वे फेक वीडियो पर यकीन न करें, क्योंकि यह बीजेपी का काम है और उन्हें शक है कि आगे भी ये लोग ऐसा करेंगे।

क्या कहा जनता ने?

बिहार की जनता का कहना है कि राज्य में अपराध बढ़ते जा रहे हैं और सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। लोगों का मानना है कि अगर सरकार ने जल्द ही कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम नहीं उठाए, तो स्थिति और भी खराब हो सकती है।

आरोप-प्रत्यारोप का दौर

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हमला किया है। उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार में 60,000 हत्याएं और 25,000 बलात्कार हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल है। अब देखना यह है कि नीतीश सरकार इस आरोप का क्या जवाब देती है और बिहार की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए क्या कदम उठाती है।

ये भी पढ़ें:‘औरंगजेब की कब्र का महिमा मंडन किया तो फाड़ कर रख देंगे…’, महाराष्ट्र के CM फडणवीस ने खुले मंच से भरी हुंकार

Tags :
Bihar ElectionsBihar law and orderBihar PoliceBihar Politicscrime in Biharfake video controversylaw and order in Biharmurders in BiharNCRB reportnitish kumar governmentrape in BiharTejashwi attacks BJPTejashwi YadavTejashwi Yadav press conferenceएनसीआरबी रिपोर्टतेजस्वी यादवतेजस्वी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंसनीतीश कुमार सरकारफेक वीडियो विवादबिहार कानून व्यवस्थाबिहार चुनावबिहार पुलिसबिहार में अपराधबिहार में बलात्कारबिहार में लॉ एंड ऑर्डरबिहार में हत्याएंबिहार राजनीतिबीजेपी पर तेजस्वी का हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article