नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

घुसपैठियों की राजनीति कब तक? ममता सरकार पर बरसे अमित शाह, टीएमसी पर लगाए गंभीर आरोप!

भारतीय राजनीति में वोटबैंक की सियासत कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब यह राष्ट्रीय सुरक्षा और जनसंख्या संतुलन...
02:52 PM Mar 29, 2025 IST | Rajesh Singhal

Bihar Assembly Elections 2025: भारतीय राजनीति में वोटबैंक की सियासत कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब यह राष्ट्रीय सुरक्षा और जनसंख्या संतुलन पर असर डालने लगे, तो चिंता बढ़ जाती है। पश्चिम बंगाल की राजनीति लंबे समय से इस मुद्दे के इर्द-गिर्द घूम रही है, जहां अवैध प्रवास और घुसपैठ एक संवेदनशील विषय बना हुआ है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच इस मुद्दे को लेकर मतभेद भी खुलकर सामने आते रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर अवैध प्रवासियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी अवैध प्रवासियों को अपने ‘वोट बैंक’ के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है, लेकिन केंद्र सरकार ऐसा नहीं होने देगी।(Bihar Assembly Elections 2025)  शाह ने एक समिट 2025’ में बोलते हुए स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच कोई टकराव नहीं है, लेकिन अवैध घुसपैठ को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “वे अवैध प्रवासियों को अपना मतदाता बनाना चाहते हैं, लेकिन हम किसी भी पार्टी को देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं देंगे।”

यह बयान ऐसे समय में आया है जब बंगाल में अवैध घुसपैठ और NRC (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स) को लेकर बहस फिर से तेज हो रही है। शाह के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और यह मुद्दा आगामी चुनावों में बड़ा राजनीतिक विषय बन सकता है।

बिहार पहुंचेंगे अमित शाह

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अक्टूबर-नवंबर में संभावित चुनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह 29 और 30 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। खासकर 30 मार्च को गोपालगंज में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। उनके दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और विपक्ष भी इस पर पैनी नजर रखे हुए है।

पटना में भाजपा नेताओं से करेंगे बैठक

29 मार्च को अमित शाह का पहला कार्यक्रम पटना स्थित भाजपा कार्यालय में होगा। शाम 7:30 बजे वे भाजपा के मंत्री, सांसद, विधायक और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रात 9:00 बजे भाजपा की कोर ग्रुप बैठक भी होगी, जिसमें पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। 30 मार्च को अमित शाह पटना के बापू सभागार में 800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे आयोजित होगा, जिसमें बिहार के कई बड़े नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे

गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे...

शाह अपने दौरे के दौरान बिहार में जनसंपर्क भी करेंगे। 30 मार्च को दोपहर 12 बजे, वे गोपालगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थकों और आम जनता के शामिल होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस रैली में शाह राज्य सरकार और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोल सकते हैं।

एनडीए बैठक में लेंगे भाग

इसके बाद दोपहर 3 बजे अमित शाह पटना में एनडीए गठबंधन की बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर गठबंधन की रणनीति पर चर्चा होगी और आगामी चुनाव के लिए कार्ययोजना तय की जाएगी।

अमित शाह का यह दौरा बिहार चुनाव से पहले भाजपा और एनडीए के लिए मजबूती और चुनावी रणनीति तय करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

क्या मुंबई में दोबारा 26/11 जैसे हमले की साजिश? फडणवीस का बड़ा खुलासा, दरगाह पर मंडरा रहा खतरा!

Myanmar Earthquake: भूकंप से तबाह हुए म्यांमार में अब तक 1000 से ज्यादा की मौत…जानिए 10 बड़ी बातें

Tags :
Amit ShahAmit Shah Speech in BiharBihar Assembly Elections 2025Bihar Assembly Polls CampaignBihar Election Strategy 2025Bihar NDA Meeting 2025Bihar Newsbihar news in hindiBihar Political RallyBJP Bihar CampaignBJP vs RJD in Bihar ElectionsLatest India News Updatesअमित शाह बिहार दौराटीएमसी पश्चिम बंगालबिहार में चुनावी सभाबिहार राजनीति ताजा खबरबिहार विधानसभा चुनाव 2025बीजेपी चुनाव प्रचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article