नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमित शाह ने लालू परिवार पर साधा निशाना, तेजस्वी ने किया पलटवार, चुनाव से पहले गरमी

बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बयानबाजी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और आरोप...
09:29 AM Mar 31, 2025 IST | Rajesh Singhal

Bihar Assembly Elections 2025:  बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बयानबाजी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। गोपालगंज में आयोजित एक जनसभा में अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उसके मुखिया लालू प्रसाद यादव पर करारा प्रहार किया। उन्होंने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर लालू यादव पर तीखे आरोप लगाए, जिस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी और भाजपा पर पलटवार किया।

'परिवार को सेट किया, बिहार के युवाओं को नहीं'

गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राजद प्रमुख लालू यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने शासनकाल में बिहार के युवाओं को आगे बढ़ाने के बजाय अपने परिवार को राजनीति में स्थापित करने में अधिक ध्यान दिया। अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा... "राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया गया, उनके दोनों बेटों को मंत्री बनाया गया और अब मुख्यमंत्री बनने की तैयारी हो रही है।

लालू के दोनों भाई मंत्री बने, उनकी भाभी को भी नेता बनाया गया। पूरा परिवार राजनीति में आ गया, लेकिन बिहार के युवाओं को कोई अवसर नहीं मिला।" अमित शाह ने लालू यादव के कार्यकाल को ‘भ्रष्टाचार का स्वर्णयुग’ करार दिया और कहा कि उन्होंने बिहार के संसाधनों का फायदा जनता को देने की बजाय अपने परिवार को पहुंचाया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए संकल्पित है, जबकि राजद का पूरा ध्यान सिर्फ परिवार की राजनीति पर केंद्रित रहा है।

 'भाजपा सिर्फ झूठ बोलने आई है'

अमित शाह के इस हमले पर राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोरदार पलटवार किया। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अमित शाह बिहार सिर्फ झूठे वादे और जुमलेबाजी करने आए हैं। "हर चुनाव के पहले भाजपा बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही सब कुछ जुमला साबित होता है।

अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए आर्थिक सहायता दी है, तो यह बताया जाए कि किस क्षेत्र में कितना पैसा खर्च हुआ? इसका स्पष्ट विवरण जनता के सामने रखा जाए।" तेजस्वी यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ लालू यादव और राजद पर निशाना साधने में लगी रहती है, लेकिन बिहार के असली मुद्दों पर बात नहीं करती। उन्होंने कहा.. "अब लालू जी को गाली देना भाजपा नेताओं के लिए फैशन बन गया है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह लोग चुनाव खत्म होते ही बिहार से चले जाएंगे और जनता फिर से ठगी रह जाएगी।"

राजद सांसद मनोज झा का भाजपा पर वार

राजद के वरिष्ठ नेता और सांसद मनोज झा ने भी अमित शाह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि वह असली मुद्दों से बचने की कोशिश कर रही है। "अमित शाह का भाषण हमेशा की तरह भटकाने वाला था। मैं वर्षों से उनकी भाषा सुन रहा हूं, लेकिन असली सवाल यह है कि बिहार को क्या मिला? तेजस्वी यादव ने एक लंबी लकीर खींची है—नौकरी देने की, महिलाओं को 2,500 रुपये देने की, 200 यूनिट फ्री बिजली देने की। इन मुद्दों पर बात कीजिए, हम आपको मौलिक विषयों पर लाएंगे और झूठ नहीं बोलने देंगे।"

मनोज झा ने यह भी कहा कि भाजपा बिहार के विकास पर ठोस चर्चा करने की बजाय सिर्फ विरोधियों पर हमले करने में व्यस्त है, ताकि जनता का ध्यान असल मुद्दों से हटाया जा सके।

बिहार में चुनावी बयानबाजी तेज..

बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। भाजपा और राजद के बीच लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही है। जहां भाजपा लालू यादव और उनके परिवार पर हमलावर है, वहीं राजद इसे चुनावी रणनीति करार दे रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अमित शाह के इस दौरे के बाद बिहार की राजनीति में और उथल-पुथल मच सकती है। आने वाले दिनों में भाजपा और राजद के बीच बयानबाजी का दौर और तेज होने की संभावना है। अब देखना यह होगा कि बिहार की जनता किसके दावों पर भरोसा करती है और आगामी चुनाव में किसे सत्ता सौंपती है।

यह भी पढ़ें:

नागपुर में मोदी का भव्य स्वागत, RSS मुख्यालय पहुंचे, दीक्षाभूमि को बताया सौभाग्य

युवाओं के लिए सुनहरा मौका! पीएम मोदी ने बताया MY BHARAT कैलेंडर का राज, जानें क्यों है खास?

Tags :
Bihar Assembly Polls CampaignBihar Election PredictionsBihar elections 2025Bihar politics newsbjp election campaignElection Campaign BiharFamily Politics In BiharPolitical Debate BiharTejashwi Yadav Latest SpeechUnemployment In Biharअमित शाह का बयानअमित शाह बनाम तेजस्वी यादवबिहार की राजनीतिबिहार चुनाव 2025बिहार चुनाव प्रचारबिहार में कौन जीतेगा चुनावबिहार विधानसभा चुनाव 2025लालू यादव परिवारवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article