नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

दिल्ली चुनाव से पहले नेताओं ने बदला पाला, कांग्रेस और बीजेपी के कई नेता आप में शामिल

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं ने पाला बदला है। सांसद संजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा वो सभी नेताओं का स्वागत करते हैं।
12:54 AM Dec 29, 2024 IST | Girijansh Gopalan
अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में शामिल नए सदस्यों का स्वागत किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक पार्टियों में बड़ा फेरबदल हो रहा है। इस बार चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जी हां, बीते शनिवार को कांग्रेस के कई नेताओँ ने आम आदमी पार्टी का दामन थापा है। इसके अलावा बीजेपी और बीएसपी के भी कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। चुनाव से पहले नेताओं के इस फेरबदल से कई पार्टियों को लाभ हो रहा है और कई पार्टियों को नुकसान हो रहा है।

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए ये नेता

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी ने खुद कई नेताओं का स्वागत किया है। उन्होंने यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरीक गिल, नई दिल्ली कांग्रेस के ज़िला उपाध्यक्ष त्रिलोचन टंडन, सुखविंदर सिंह और अमन गिल को पटका और टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल किया है. इन नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर आप का दामन थापा है।

बीजेपी और बीएसपी के नेता हुए शामिल

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी और बीएसपी के भी कई नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी से आए कई नेताओं को पटका और टोपी पहनाकर आप परिवार की सदस्यता दिलाई है और सभी का आप पार्टी में स्वागत किया है।

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जानकारी

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीते शनिवार को पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज बीजेपी और कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारी संख्या में उनके पदाधिकारी और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीएसपी से भी बहुत सारे नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो रहे हैं।

दिल्ली के इन इलाकों के नेता आप में शामिल

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे बीच में विकासपुरी के तीन बार के विधायक महेंद्र यादव हैं। उनके क्षेत्र में बहुत सारे कांग्रेस के नेता हैं, जो आज आप में शामिल हुए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि करावल नगर से मनोज त्यागी पार्टी के प्रत्याशी हैं, उनके क्षेत्र से बीजेपी के कई नेता 'आप' में शामिल हुए हैं। संजय सिंह ने कहा कि कोंडली से विधायक और लोकसभा के प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार के क्षेत्र से बहुत सारे लोग बीएसपी छोड़कर 'आप' में शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा भी कई इलाकों के नेता आप में शामिल हुए हैं।

ये भी पढ़ें:सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, सेना और CRPF के शहीदों के परिवारों को 50 लाख की जगह मिलेगी 1 करोड़ की अनुग्रह राशि

Tags :
announcement regarding Delhi Assembly electionsArvind Kejriwal welcomed the leadersbefore Delhi Assembly elections 2025Before Delhi electionsBJP joined AAPElection Commission announcedleaders changed sidesleaders of political partiesmany BJP leaders joined AAPअरविंद केजरीवाल ने नेताओं को किया स्वागतचुनाव आयोग ने किया ऐलानदिल्ली चुनाव से पहले नेताओं ने बदला पालादिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक पार्टियोंदिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ऐलानबीजेपी के कई नेता आप में शामिलबीजेपी के नेताओँ ने आप का थामा दामन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article