नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सीएम आतिशी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा - 'मुझे फिर सीएम आवास से निकाला गया बाहर'

दिल्ली सीएम आतिशी ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री आवास छिनने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दोबारा मुझसे सीएम आवास छिना गया है।
08:27 PM Jan 07, 2025 IST | Girijansh Gopalan

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस लिया है। वहीं जहां एक तरफ चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव के लिए मंगलवार को तारीखों की घोषणा की है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री आवास छिनने का आरोप लगाया है। जानिए सीएम आतिशी ने केंद्र सरकार को लेकर क्या कहा है।

सीएम आतिशी ने लगाया मुख्यमंत्री आवास ने बाहर निकालने का आरोप

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि आज दिल्ली विधानसभा के चुनाव की घोषणा हुई है। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के चुनाव की घोषणा जिस दिन होती है, उससे पिछली रात को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने जो मेरा सरकारी आवास है, मुझे उससे बाहर निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि जो आवास मुझे मुख्यमंत्री होने के नाते अलॉट हुआ है, उससे तीन महीने में दूसरी बार मुझे बाहर फेंक दिया है।

मुख्यमंत्री आवास का अलॉटमेंट की किया कैंसिल

दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा किया है कि उन्हें जो सीएम आवास मिला है, उसका अलॉटमेंट बीजेपी सरकार ने कैंसिल कर दिया है। सीएम आतिशी ने इस दौरान कहा कि हमारा घर छीना जा रहा है और ये चुनाव घोषणा की एक रात पहले हुआ है। उन्होंने ये भी दावा किया है उन्हें दूसरी बार सीएम आवास से निकाला जा रहा है।

बीजेपी सरकार ने छीना सीएम आवास?

सीएम आतिशी ने कहा कि चिट्ठी भेजकर मुख्यमंत्री आवास का अलॉटमेंट कैंसिल किया गया है। सीएम आतिशी ने दावा किया है कि सरकार की चुनी हुई मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास छीना गया है। उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले भी इन्होंने यही किया था, जब मुख्यमंत्री बनी तो आवास से मेरा और मेरे परिवार का सामान घर से निकालकर सड़क पर फेंक दिया था। सीएम आतिशी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि वो घर छीनने से, हमारे साथ गाली-गलौच करने से, मेरे परिवार के बारे में निचले स्तर की बातें करने से हमारे काम रोक देंगे।

सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों के घर में रहूंगी

सीएम आतिशी ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हमारे घर छीन सकते हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम करने का हमारा जज्बा नहीं छीन सकते हैं। सीएम आतिशी ने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो मैं दिल्ली के लोगों के घर में रहूंगी। वहां रहकर दिल्ली वालों के लिए दोगुनी स्पीड से काम करूंगी। सीएम आतिशी ने कहा कि हमें कितना भी परेशान कर लीजिए, हम दिल्लीवालों के काम रुकने नहीं देंगे।

दिल्ली की महिलाओं को मिलेगा 2100 रुपये?

आतिशी ने आगे कहा कि आज जब इन्होंने मुझे मुख्यमंत्री आवास से निकाला है, आज मैं ये प्रण ले रही हूं कि दिल्ली की हर महिलाओं को 2100 रुपये दिलवाकर रहूंगी। सीएम आतिशी ने कहा कि संजीवनी योजना के तहत हर बुजुर्ग का फ्री इलाज करवाकर रहूंगी और दिल्ली के हर पुजारी और हर ग्रंथी को हर महीने 18 हजार रुपये की सम्मान राशि दिलवाकर रहूंगी।

बीजेपी ने दिया जवाब

बीजेपी नेता और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सीएम आतिशी को जवाब दिया है। अमित मालवीय ने कहा कि आतिशी के बयान को सिरे से खारिज किया है। अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल की शिष्या' और दिल्ली की सीएम आतिशी के झूठे दावों का पर्दाफाश। पहली बात तो उन्हें बेदखल नहीं किया गया है। दूसरी बात वह शीश महल (सीएम आवास) में कभी नहीं गई हैं, जो सीएम आवासा उन्हें 11 अक्टूबर, 2024 को आवंटित किया गया था। आतिशी का पहले से ही 17 एबी मथुरा रोड पर एक आधिकारिक आवास है और उन्हें दो अन्य आलीशान बंगलों की पेशकश की गई है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में हेरफेर, संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप!

Tags :
BJP called CM residence SheeshmahalChief Minister Atishi accused the Central Government of snatching the Chief Minister's residenceCM Atishi accused of being thrown out of the Chief Minister's residenceCM Atishi accused the Central Governmentdelhi assembly elections 2025IT Cell Amit Malviya respondedआईटी सेल अमित मालवीय ने दिया जवाबदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025बीजेपी ने कहा सीएम आवास शीशमहलमुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर लगाया मुख्यमंत्री आवास छिनने का आरोपसीएम आतिशी ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोपसीएम आतिशी ने लगाया मुख्यमंत्री आवास ने बाहर निकालने का आरोप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article