नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अरविंद केजरीवाल आज करेंगे महिला सम्मान योजना की शुरुआत, जानिए कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

अरविंद केजरीवाल आज सीएम महिला सम्मान राशि की शुरूआत करेंगे। क्या आप जानते हैं कि इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं? जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन।
11:51 AM Dec 23, 2024 IST | Girijansh Gopalan
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में महिला सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस लिया है। वहीं आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के लिए लगातार जनता के सामने अलग-अलग योजनाओं का ऐलान कर रही है। अभी कुछ ही दिन पहले ही संजीवनी योजना के बाद अब अरविंद केजरीवाल सीएम महिला सम्मान राशि की शुरूआत करेंगे। जानिए इस योजना के तहत किन लोगों को फायदा मिलेगा।

आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी सत्ता में चौथी बार लगातार वापसी करने के लिए पूरी तैयार कर रही है। इस रणनीति के तहत आज यानी सोमवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल सीएम महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना की शुरुआत करेंगे। इतना ही नहीं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को घर-घर जाकर महिलाओं को रजिस्ट्रेशन फार्म देकर उनका कार्ड बनवाएंगे।

क्या है प्लान ?

आम आदमी पार्टी के प्लान के मुताबिक पहले दिन आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इस योजना की शुरुआत करेंगे। इसके बाद आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर दोनों योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। जिसमें पहली योजना महिला सम्मान राशि योजना है और दूसरी योजना संजीवनी योजना है। बता दें कि दिल्ली सीएम महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल और उससे ऊपर हर महिला को आप सरकार 2100 रुपये देगी। इसके अलावा संजीवनी योजना के तहत 60 और उसके ऊपर के बुजुर्ग प्राइवेट अस्तपाल में फ्री में इलाज भी करवा पाएंगे।

दिल्लीवासियों को मिलेगा योजना का लाभ

अरविंद केजरीवाल ने बीते रविवार को बताया था कि सोमवार से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि इसके लिए किसी को कहीं भी लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता खुद लोगों के घर तक पहुंचेंगे, इसके लिए पार्टी ने दिल्ली के हर इलाके में बड़ी संख्या में टीमें तैनात की हैं। वहीं जिनका भी पंजीकरण होगा, उनको अपना कार्ड अपने पास रखना होगा। आप सरकार बनने के साथ ही लोगों के खाते में पैसे आने लगेंगे।

दिल्ली में कितने लोगों को मिलेगा लाभ?

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सीएम महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना में 60 साल के ऊपर जितने भी बुजुर्ग हैं, उन सभी के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। वहीं इलाज सरकारी का अस्पताल में होगा या प्राइवेट हर जगह का खर्च सरकार उठाएगी। अरविंद केजरीवाल के मुताबिक महिला सम्मान योजना में 35 से 40 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिल सकता है। जबकि संजीवनी योजना के तहत 10 से 15 लाख बुजुर्गों को लाभ मिल सकता है। योजना के मुताबिक दिल्ली में 18 साल से ऊपर की हर महिला को प्रतिमाह 2100 रुपये मिलेंगे।

दिल्ली निवासी होना जरूरी

अब सवाल ये है कि किन लोगों को महिला सम्मान योजना के तहत पैसा मिलेगा। बता दें कि इस योजना का लाभ पान के लिए महिलाओं की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उन्हें दिल्ली की निवासी होना जरूरी है और वोटर कार्ड होना जरूरी है। वहीं दिल्ली सरकार की कोई पेंशन स्कीम, जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन लेने वाली महिलाएं भी इसका पात्र नहीं होंगी।

Tags :
Aam aadmi partyAmountArvind KejriwalCM Mahila Samman SchemeDelhi Assembly ElectionsFormer Deputy CM Manish SisodiakejriwalNational ConvenorPartiesSanjeevani SchemeSchemeStrategyअरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टीकेजरीवालदिल्ली विधानसभा चुनावपार्टियोंपूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदियायोजनारणनीतिराशिराष्ट्रीय संयोजकसंजीवनी योजनासीएम महिला सम्मान योजना

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article