नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हरियाणा में गरमाई सियासत, अनिल विज बोले..."सरकार मैं खुद हूं", विपक्ष के हमलों पर दिया करारा जवाब!

हरियाणा की राजनीति में अनिल विज का नाम बेबाक बयानबाजी और बगावती तेवरों के लिए जाना जाता है। अपनी सरकार से नाराजगी हो या विपक्ष पर हमले...
11:11 AM Mar 31, 2025 IST | Rajesh Singhal

Anil Vij Statement: हरियाणा की राजनीति में अनिल विज का नाम बेबाक बयानबाजी और बगावती तेवरों के लिए जाना जाता है। अपनी सरकार से नाराजगी हो या विपक्ष पर हमले, विज हमेशा चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने एक बयान से सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि वह खुद सरकार हैं। कर्ण लेक पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “जब मैं खुद सरकार हूं तो शिकायत का सवाल ही नहीं उठता।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

इसके अलावा, गन कल्चर पर बात करते हुए अनिल विज ने इसे समाज के लिए हानिकारक बताया। उन्होंने कहा कि हथियारों का प्रदर्शन हिंसा और डर का माहौल बनाता है, जिसे खत्म करना जरूरी है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब हरियाणा में अपराध और कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

क्या मनोहर लाल बनेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष? 

मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों पर जब अनिल विज से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे केंद्रीय नेतृत्व का मामला बताया। उन्होंने कहा कि "यह फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है और हम सभी कार्यकर्ता नेतृत्व के निर्णय का सम्मान करते हैं।" हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि मनोहर लाल को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा पार्टी के अंदर और बाहर दोनों जगह चल रही है।

गन कल्चर पर अनिल विज की दो टूक 

हरियाणा में गन कल्चर और हथियारों के प्रदर्शन को लेकर अनिल विज ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि "समाज में गन कल्चर को बढ़ावा देना गलत है। यह हिंसा और डर का माहौल पैदा करता है, जिसे खत्म किया जाना चाहिए।" उन्होंने कहा कि कुछ लोग शौक के नाम पर हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करते हैं, जो गलत है। सरकार इस पर सख्त कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 "कुछ गलत किया होगा, तभी जांच हो रही है"

रॉबर्ट वाड्रा ने हाल ही में ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि "ईडी उन्हीं लोगों की जांच करती है, जिन्होंने कुछ गलत किया हो।" उन्होंने कहा कि अगर कोई बेकसूर है, तो उसे डरने की जरूरत नहीं है। उनका कहना था कि जांच से बचने के बजाय भ्रष्टाचार से बचना चाहिए।

"वे खुद को सबसे ऊपर समझते हैं"

राहुल गांधी द्वारा कुंभ मेले में शामिल न होने पर रॉबर्ट वाड्रा ने हाल ही में बयान दिया था। इस पर अनिल विज ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि "जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मुख्यमंत्री कुंभ में जा सकते हैं, तो राहुल गांधी क्यों नहीं?" विज ने कहा कि राहुल गांधी खुद को दूसरों से ऊपर समझते हैं, इसलिए उन्होंने मेले में जाना जरूरी नहीं समझा।

 "संगठन के लिए कई नेता चाहिए, कांग्रेस में तो एक ही है"

हरियाणा में अब तक कांग्रेस प्रदेश संगठन नहीं बना पाई है। इस पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि "संगठन बनाने के लिए कई नेताओं की जरूरत होती है, लेकिन कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक सिर्फ एक ही नेता ...राहुल गांधी ..हैं।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व संकट से जूझ रही है, और यही वजह है कि हरियाणा में कांग्रेस का संगठन आज भी अधर में लटका है।

"कांग्रेस निर्णय लेने में असमर्थ"

हरियाणा में कांग्रेस अब तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई है। अनिल विज ने इस मुद्दे पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि "कांग्रेस पार्टी खुद ही सही निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है, इसलिए वह नेता प्रतिपक्ष के चुनाव में भी देरी कर रही है।"

हाल ही में हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र संपन्न हुआ। इस पर अनिल विज ने कहा कि "सभी विधायकों को अपने विचार रखने का पूरा अवसर मिला, जो लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाता है।" उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है और बजट में इसका पूरा ध्यान रखा गया है।

हरियाणा में बड़े पावर प्रोजेक्ट...

हरियाणा सरकार बिजली संकट से निपटने के लिए बड़े कदम उठा रही है। अनिल विज ने बताया कि यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाने की योजना है, जबकि खेदड़ में भी एक और प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की बढ़ती बिजली जरूरतों को देखते हुए सरकार बिजली उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दे रही है। हरियाणा सरकार अब सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। अनिल विज ने बताया कि इसके लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत चुनिंदा गांवों में सोलर पावर हाउस स्थापित किए जाएंगे। इन सोलर पावर हाउस से ट्यूबवेल को बिजली सप्लाई की जाएगी, जिससे किसानों को फायदा मिलेगा और उनकी बिजली पर होने वाला खर्च भी कम होगा।

अनिल विज के इन बयानों के बाद हरियाणा की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी जहां अपने विकास कार्यों को आगे रख रही है, वहीं कांग्रेस और विपक्षी दल इसे चुनावी बयानबाजी बता रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विपक्ष अनिल विज के बयानों पर कैसे प्रतिक्रिया देता है और क्या मनोहर लाल खट्टर को वाकई राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाती है।

यह भी पढ़ें:

प्रशांत किशोर ने दिया कुणाल कामरा का साथ, बोले- ‘नीयत सही, शब्द गलत!

घोटालों से भरी कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती शुरू…’, पीएम मोदी बोले…BJP देगी हर घर को विकास की गारंटी!

 

Tags :
Anil Vij statementED InvestigationGun Culture in HaryanaHaryana Budget SessionHaryana Budget Session 2025Haryana Congress Crisisharyana politicsHaryana politics newsManohar Lal BJP PresidentRahul Gandhi ControversySolar Energy Project for Farmersईडी जांचगन कल्चर हरियाणामनोहर लाल भाजपा अध्यक्षराहुल गांधी विवादहरियाणा राजनीति खबर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article