नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

दलित समुदाय के लिए 'अंबेडकर स्कॉलरशिप' का ऐलान, पढ़ाई का खर्च उठाएगी आप सरकार

अरविंद केजरीवाल ने दलित समुदाय के लिए कि अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा दुनिया के किसी भी कॉलेज में पढ़ाई कराने का खर्च उठाएगी आप सरकार।
07:57 PM Dec 21, 2024 IST | Girijansh Gopalan
केजरीवाल ने दलित छात्रों के लिए 'अंबेडकर स्कॉलरशिप' की घोषणा की है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही राजधानी दिल्ली का राजनीतिक माहौल एक दम गर्म हो गया है। जहां एक तरफ बीजेपी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार जनता के लिए अलग-अलग स्कीम का ऐलान कर रहे हैं। इस बार अरविंद केजरीवाल ने दलित समाज के बच्चों के लिए बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने 'अंबेडकर स्कॉलरशिप' की घोषणा की है।

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

बता दें कि आप सरकार ने दलित समाज के बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने अंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा की है। केजरीवाल ने यह भी वादा किया है कि दिल्ली में दलित समाज का कोई भी बच्चा अगर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दुनिया के किसी भी कॉलेज में जाना चाहेगा और एडमिशन सिक्योर करेगा तो दिल्ली सरकार उसका पूरा खर्च उठाएगी। अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि इससे दलित समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा प्राप्त करने में वंचित नहीं रहेगा, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बच्चा दुनिया के किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा, तो सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी।

केजरीवाल ने कहा बाबा साहेब के रास्ते पर चलेंगे बच्चे

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे बाबा साहेब ने देश में पढ़ाई करके, दो-दो विषय में पीएचडी की थी और उन्हें भी पैसे की किल्लत हुई थी। लेकिन आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं, आज दलित के बच्चे को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे को अगर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलना है, तो हम आपका साथ देंगे।

बीजेपी और आप आमने सामने

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तीन दिन पहले संसद के अंदर देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के लीडर अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया था। उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया था, उन्होंने कहा कि मैं खुद को बीआर अंबेडकर का भक्त मानता हूं। मुझे उनके अपमान का बहुत दुख हुआ है। केजरीवाल ने आगे कहा कि आजाद भारत के संसद में कोई पार्टी या नेता अगर अंबेडकर का अपमान करता है, तो हम इसकी निंदा करते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसीलिए वो बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान में बड़ी योजना की घोषणा कर रहे हैं। बाबा साहेब ने अपनी जिंदगी में शिक्षा पाने के लिए जितने संघर्ष किए हैं, उसकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं।

Tags :
Aam aadmi partyAmbedkarAmbedkar in ParliamentAmbedkar ScholarshipANNOUNCEMENTArvind KejriwalBaba SahebbjpDalit CommunityDelhi Assembly ElectionsEducation for DalitsExpenses of StudiesKejriwal's GuaranteeRightsStudiesworldअधिकारअंबेडकरअंबेडकर स्कॉलरशिपअरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टीकेजरीवाल की गारंटीघोषणादलित को शिक्षादलित समुदायदिल्ली विधानसभा चुनावदुनियापढ़ाईपढ़ाई का खर्चबाबा साहेबबीजेपीसंसद में अंबेडकर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article