नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा- ‘CM आवास में भी एक शिवलिंग, उसकी भी होनी चाहिए खुदाई’

सपा चीफ अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सीएम आवास में भी शिवलिंग है, उसकी भी खुदाई होनी चाहिए।
05:35 PM Dec 29, 2024 IST | Girijansh Gopalan
अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया है। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलाई के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम आवास में भी एक शिवलिंग है, इसकी भी खुदाई होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने इस दौरान ये भी कहा कि महाकुंभ को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के लोग मदद करने के लिए तैयार हैं।

मंदिर-मस्जिद विवाद पर बोले अखिलेश यादव

बता दें कि मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने कहा कि सीएम आवास में भी एक शिवलिंग है, इसकी भी खुदाई होनी चाहिए। बता दें कि अखिलेश यादव ने इसी महीने संभल में सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर कहा था कि संभल इसलिए जाना जाता था कि भाईचारे के साथ वहां रहते हैं। उन्होंने कहा था कि वहां के भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है। यह खुदाई जो है, हमारे देश के सौहार्द यानी भाईचारे को खोदेगा।

योगी सरकार करेगी खजाना खाली

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सरकार पूरा खजाना खाली करके जाएगी। सरकार को उद्योग लगाने के लिए जिस जमीन की जरुरत थी, उसको खरीदने के लिए अब तक तीन सालों में बजट में उसका प्रावधान नहीं है।

महाकुंभ में सहयोग करने को समाजवादी पार्टी तैयार

अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में सरकार को सहयोग करने के लिए समाजवादी पार्टी तैयार है। उन्होंने कहा कि कुंभ सम्पन्न होगा और अच्छी तरह संपन्न होगा, इसके लिए समाजवादी लोग सहयोग करने के लिए तैयार हैं। लेकिन बिजली का काम अधूरा है, ब्रिज का काम अधूरा है। इसलिए विपक्ष की जिम्मेदारी बनती है सरकार को कठघरे में खड़ा करना। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने पत्रकार भेजकर रियल्टी चेक करवा दिया था और हमने भी अपने पीडीए पत्रकार से रियल्टी चेक करवा दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे समय में कुंभ के दौरान हमने अच्छा काम किया था। लेकिन कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है, ये आस्था का विषय है। उन्होंने कहा कि कुम्भ में लोग अपने आप आते हैं, क्या जो करोड़ों लोग वहां आएंगे क्या उनको निमंत्रण दिया गया है?

महंगाई पर सरकार से पूछा सवाल

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर सरकार को घेरा है। सपा चीफ ने कहा कि किसानों को रेट नहीं मिल रहा है। उन्होंने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि मंहगाई के हिसाब से किसानों को रेट नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गन्ना किसानों का रेट तय नहीं कर पाई है।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को किया संबोधित, संविधान से लेकर महाकुंभ में AI के इस्तेमाल का किया जिक्र

Tags :
Akhilesh Yadav's taunt on CM YogiCM आवास में भी एक शिवलिंगexcavation continues in Sambhalexcavation should be done in CM residenceMahakumbh in PrayagrajMahakumbh organizedSamajwadi Party National President Akhilesh YadavSamajwadi Party people to help. Preparedsharp attack on CM Yogi Adityanaththere is a Shivalinga in CM residence tooअखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंजप्रयागराज में महाकुंभमहाकुंभ का आयोजनसंभल में खुदाई जारीसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टी के लोग मदद करने के लिए तैयारसीएम आवास में होनी चाहिए खुदाईसीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article