नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नए वक्फ कानून पर AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान बोले- ‘बेईमानी की सजा मिल रही है अब’

मीडिया से बातचीत करते हुए अख्तरुल ईमान ने खुलकर कहा कि यह बात सही है कि वक्फ की जायदादों का दुरुपयोग हुआ है। हमारे मुतवल्लियों ने बेईमानी की हद पार की है। उन्होंने वक्फ की कीमती जमीनें बेच दीं।
04:05 PM Apr 18, 2025 IST | Sunil Sharma

जहां एक तरफ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, देश के अन्य विपक्षी दलों तथा मुस्लिम नेताओं के साथ मिलकर केंद्र के नए वक्फ कानून के खिलाफ संसद और मंचों से विरोध जता रहे हैं, वहीं उनकी ही पार्टी के एक विधायक ने बिल्कुल उल्टा सुर छेड़ दिया है। बिहार के किशनगंज जिले के अमौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अख्तरुल ईमान ने नए वक्फ कानून पर केंद्र के नजरिए से सहमति जताते हुए वक्फ संपत्तियों की लूट का खुलासा किया है।

कहा, “मुतवल्लियों ने बेची वक्फ की जमीन, आज भुगतनी पड़ रही सजा”

मीडिया से बातचीत करते हुए अख्तरुल ईमान ने खुलकर कहा कि यह बात सही है कि वक्फ की जायदादों का दुरुपयोग हुआ है। हमारे मुतवल्लियों ने बेईमानी की हद पार की है। उन्होंने वक्फ की कीमती जमीनें बेच दीं और आज पूरी कौम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

जहां 15,000 का किराया, वहां वक्फ जमीन पर सिर्फ 1500 में कब्जा!

उन्होंने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ की कई प्रॉपर्टीज़ बेहद सस्ते किराए पर गैर-कानूनी रूप से दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जहां बाजार में किराया 15,000 रुपये है, वहां वक्फ की जमीन पर लोग महज 1,500 रुपये दे रहे हैं। ये सब मुतवल्लियों की मिलीभगत का नतीजा है।

अख्तरूल ईमान ने कहा, “इन खटमलों-मक्खियों को खत्म करना ज़रूरी

नए वक्फ संशोधन विधयेक पर अपनी बात को तीखे अंदाज़ में रखते हुए AIMIM विधायक ईमान बोले, “आज मोदी घर जलाने की बात नहीं कर रहे, बल्कि खटमल, मच्छर और मक्खी खत्म करने की सोच रहे हैं। ऐसी जहरीली दवा की ज़रूरत है जिससे ये बेईमान सफाया हो जाएं।” अख्तरुल ईमान का बयान यहीं खत्म नहीं हुआ। उन्होंने साफ किया कि अगर वक्फ कानून में कुछ काले प्रावधान हैं तो उनका विरोध होगा, लेकिन उससे भी पहले उन लोगों के खिलाफ लड़ाई जरूरी है जो वक्फ की जमीनों को हड़प रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो मुसीबत वक्फ पर आई है, उसके पीछे बेईमान मुतवल्लियों का हाथ है। इस जुल्म और बेइमानी के खिलाफ पूरी कौम को उठना पड़ेगा।

बेटों-दामादों को सौंप दी गई वक्फ की संपत्ति

अख्तरुल ईमान ने कहा कि वक्फ की कई प्रॉपर्टीज पर मुतवल्लियों ने अपने निजी रिश्तेदारों को बिठा रखा है – कोई दामाद को लाया, कोई बेटे को। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों की वजह से बिहार के मदरसों की हालत बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि मैं बिहार शरीफ गया, वहां भी वक्फ की संपत्तियों को नष्ट किया जा रहा है। सिक्रेटरी और सदर जैसे लोग अपने रिश्तेदारों को वक्फ की जायदाद सौंप रहे हैं। काले कानून के साथ-साथ काली करतूतों के खिलाफ भी लड़ाई लड़नी होगी।

सभी दलों की मौजूदगी में दिया गया बयान, 20 अप्रैल को बड़ा प्रदर्शन

ईमान जब ये बातें कह रहे थे, उस वक्त वहां कांग्रेस विधायक इजहारुल हसन, राजद विधायक इजहार अशफी सहित कई विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल को किशनगंज में वक्फ कानून के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन भी प्रस्तावित है। आपको बता दें कि अख्तरुल ईमान का यह बयान AIMIM के केंद्रीय नेतृत्व के स्टैंड से बिलकुल अलग है। ओवैसी जहां नए वक्फ कानून को मुस्लिम विरोधी बता रहे हैं, वहीं उनके विधायक वक्फ जमीनों पर हो रहे भ्रष्टाचार और बेईमानी की बात स्वीकार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Waqf Act: PM मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग, भिंडी बाजार में वक्फ के घपले को उजागर कर क्या बोले? जानिए

Waqf Law: "मीलॉर्ड मैं बताऊंगा वक्फ कानून क्यों बनाया गया", SG तुषार मेहता की इन दलीलों के बाद मिली 7 दिन की मोहलत

Waqf Bill News Update: वक्फ पर स्टे लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, सरकार को 7 दिन में देना होगा जवाब

Tags :
aimimaimim mla akhtarul imanaimim support waqf amendment actAIMIM Waqf Law Supportakhtarul iman on waqfAkhtarul Iman Statement on WaqfAsaduddin OwaisiBihar AIMIM MLA Waqf ControversyMutawalli Corruption Waqfwaqf law newswaqf mutawalliviWaqf Property Scam Indiaअख्तरुल ईमान ने किया वक्फ कानून का समर्थनअख्तरुल ईमान ने माना वक्फ में बेइमानीअख्तरुल ईमान बयान वक्फअसदुद्दीन ओवैसी वक्फ विरोधएआईएमआईएम ने किया वक्फ कानून का समर्थनवक्फ कानून पर राजनीतिवक्फ संपत्ति घोटालावक्फ संशोधन कानून

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article