नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

अधीर रंजन चौधरी का TMC सुप्रीमो पर तीखा प्रहार: 'ममता बनर्जी नमक हराम...'

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें 'नमक हराम' करार दे दिया है। जानिए, इस पर क्यों बढ़ रहा है तनाव।
04:16 PM Feb 28, 2025 IST | Rohit Agrawal

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो को 'नमक हराम' राजनीतिज्ञ करार दिया है। चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल की राजनीति में नमक हराम का ज्वलंत उदाहरण हैं।

अधीर रंजन चौधरी का आरोप

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि "2011 में कांग्रेस की कृपा से पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनी, जिसे 'नमक हराम' कहते हैं। इसका मतलब यह है कि अपना काम और स्वार्थ के समय काम करके दूसरे के काम से भाग जाना। इसे 'नमक हराम गिरी' कहते हैं... ममता बनर्जी नमक हराम हैं।"

उन्होंने आगे यह भी कहा कि "मैं ये बात गलत भाषा में नहीं कह रहा हूं। मैं ये बात शुद्ध भाषा में कह रहा हूं। ममता बनर्जी बंगाली राजनीति में नमक हराम का ज्वलंत उदाहरण हैं। 2011 में सोनिया गांधी की सहमति के बिना, प्रणब बाबू जैसे व्यक्तित्व के समर्थन के बिना आप 2011 में सत्ता में नहीं आ सकते थे। कांग्रेस ने आपको वह सीट दी जो आप चाहते थे, क्योंकि कांग्रेस आपको सत्ता में लाना चाहती थी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आप नमक हराम की राजनीति करती हैं।"

पहले भी कई बार निशाना साध चुके हैं अधीर रंजन

यह पहली बार नहीं है जब अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया है। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने ममता बनर्जी पर भरोसा न करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, "ममता बनर्जी ने गठबंधन तोड़ा था। अब कांग्रेस सत्ता में आ रही है, इसलिए ममता ने लाइन लगाना शुरू कर दिया है।"

ममता बनर्जी और कांग्रेस के बीच बढ़ता तनाव

ममता बनर्जी और कांग्रेस के बीच तनाव लंबे समय से चला आ रहा है। 2011 में कांग्रेस के समर्थन से ही ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में सत्ता हासिल की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने कांग्रेस से दूरी बना ली और अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को मजबूत किया।

यह भी पढ़ें:

विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी कैंसिल, ईद पर लीव डबल... बवाल के बाद ममता सरकार ने दी ये सफाई

शशि थरूर का कांग्रेस से मोहभंग! ये बगावत राहुल गांधी को पड़ न जाए महंगी?

Tags :
Adhir Ranjan ChowdhuryIndian PoliticsLok Sabha elections 2024Mamata BanerjeePolitical ControversyTMC vs Congress:West Bengal Politics

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article