नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

प्रवेश वर्मा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिया जांच का निर्देश

आम आदमी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मी के खिलाफ जांच का निर्देश दिया है। दिल्ली चुनाव आयोग उम्मीदवार पर लगे आरोपों की जांच करेंगी।
01:37 AM Jan 10, 2025 IST | Girijansh Gopalan
चुनाव आयोग करेंगी प्रवेश वर्मा पर लगे आरोपों की जांच।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। लेकिन दिल्ली की सियायत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म नहीं हो रहा है। इस बीच नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल आम आदमी पार्टी की तरफ से केंद्रीय चुनाव आयोग की दी गई शिकायत को दिल्ली चुनाव आयुक्त को भेजा गया है।

क्या है मामला?

आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की थी। आप ने प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की चुनावी भूमिका में बदलाव का भी आरोप लगाया था। जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने इस शिकायत को दिल्ली चुनाव आयुक्त को भेजा है।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने लिया एक्शन 

केंद्रीय चुनाव आयोग ने बीते गुरुवार को आम आदमी पार्टी की शिकायत दिल्ली चुनाव आयुक्त के पास जांच करने के लिए भेजा है। आयोग ने दिल्ली चुनाव आयुक्त से इस मामले की जांच, तथ्यों का पता लगाने और आदर्श आचार संहिता के मुताबिक तत्काल उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। ये भी कहा है कि कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी।

दिल्ली चुनाव आयोग करेंगी मामले की जांच

केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव आयोग से कहा की आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल की तरफ से वोट को डिलीट करने और नए वोट को जोड़ने को लेकर शिकायत मिली है। वहीं इस मामले में बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिली है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव आयुक्त से इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है।

प्रवेश वर्मा की बढ़ सकती है मुसीबत

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आम आदमी पार्टी ने पैसे बांटने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करके उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को दिल्ली चुनाव लड़ने से रोकने की मांग की थी। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने का आरोप लगाने के साथ घर पर छापा मारने की मांग की थी।

प्रवेश वर्मा पर हो सकती है कार्रवाई

दिल्ली चुनाव आयोग द्वारा बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के मामले में जांच करने के बाद बड़ी कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच करने के बाद रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजेगा।

ये भी पढ़ें:ठंड में दिल्ली का राजनीतिक माहौल गर्म, केजरीवाल ने कहा “पीएम मोदी ने जाट समाज को दिया है धोखा”

Tags :
announcement of dates for Delhi Assembly electionsBJP candidate from New Delhi Assembly constituency Pravesh VermaBJP candidate Pravesh VermaCentral Election Commission has ordered an investigationDelhi Assembly constituencyDelhi Election Commissioner will investigatePravesh Verma against Arvind KejriwalPravesh Verma's troubles may increaseround of allegations and counter-allegations in Delhi politicsअरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्माकेंद्रीय चुनाव आयोग ने दिया जांच का निर्देशदिल्ली की सियायत में आरोप-प्रत्यारोप का दौरदिल्ली चुनाव आयुक्त करेंगी जांचदिल्ली विधानसभा क्षेत्रदिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणानई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्माप्रवेश वर्मा की बढ़ सकती हैं मुश्किलेंबीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article