• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सीमा पर जांबाजों का हौसला बढ़ाने पहुंचे PM मोदी: नाल एयरबेस के उन वीरों से मिले जिन्होंने पाकिस्तानी मिसाइलों को कर दिया था चकनाचूर!

PM मोदी ने बीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर के वायुसेना जवानों से मिले, करणी माता मंदिर दर्शन किए और 26 हजार करोड़ की योजनाएं शुरू कीं।
featured-img

राजस्थान के बीकानेर स्थित नाल एयरबेस में आज एक ऐतिहासिक माहौल था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन वायुसेना के जवानों और अधिकारियों से भावभीनी मुलाकात की जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमलों को धूल चटा दी थी। पाकिस्तानी सीमा से महज 150 किलोमीटर दूर स्थित इस रणनीतिक एयरबेस ने 7 मई की रात को भारतीय सैन्य शक्ति का वो जलवा देखा था जब हमारे वायुयोद्धाओं ने दुश्मन के हर हमले को नाकाम करते हुए देश की सुरक्षा में नया इतिहास रच दिया था। पीएम मोदी का यह दौरा सिर्फ एक औपचारिकता नहीं बल्कि उन वीर सपूतों को सम्मान देने का एक जीवंत प्रयास था जो चुपचाप देश की सीमाओं की रक्षा में दिन-रात तैनात हैं।

वो रात जब नाल एयरबेस के जांबाजों ने रचा इतिहास

7 मई की वह ऐतिहासिक रात जब भारतीय वायुसेना के मिराज और राफेल लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था, उसके बाद पाकिस्तानी सेना ने नाल एयरबेस पर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमले को भारतीय वायुसेना के जवानों ने ध्वस्त कर दिया था।

एयरबेस के कमांडिंग ऑफिसर एयर कमोडोर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि कैसे उनकी टीम ने रडार पर दुश्मन के विमानों को भांपते ही तुरंत एक्शन लेकर पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन में शामिल विंग कमांडर अर्पित शर्मा ने बताया कि हमने देखा कि दुश्मन के ड्रोन हमारी तरफ बढ़ रहे हैं, लेकिन हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें धराशायी कर दिया।

करणी माता के दर्शन भी करे

नाल एयरबेस पर वायुसेना के जवानों को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन किए जहां उन्होंने देश की सुरक्षा और समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने पालना में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय हमारे सैनिकों को दिया और कहा कि "नया भारत आतंकवादियों और उनके संरक्षकों के बीच अंतर नहीं करेगा।" पीएम ने यहां 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 35 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जिसमें बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना प्रमुख हैं।

क्या बदलेगा बीकानेर का नक्शा?

पीएम मोदी ने बीकानेर में 4,850 करोड़ रुपये की 7 सड़क परियोजनाओं, 1,100 करोड़ की लागत से बने 103 अमृत भारत स्टेशनों और चूरू-सादुलपुर रेल लाइन विद्युतीकरण जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें सबसे खास है बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन जो 1,213 किलोमीटर की दूरी महज 22 घंटे में तय करेगी। पीएम ने कहा कि "ये परियोजनाएं न केवल राजस्थान के विकास को गति देंगी बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रक्षा ढांचे को भी मजबूती प्रदान करेंगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि नाल एयरबेस के आसपास के गांवों में विशेष विकास योजनाएं शुरू की जाएंगी।

यह भी पढ़ें:

Covid: फिर लौटा कोरोना ! कई देशों में मिले मरीज...भारत में भी 250 पेशेंट !

बारिश होगी या आएगा तूफान? जानिए आज दिल्ली-NCR का मौसम क्या गुल खिलाएगा…

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज