नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जेवर एयरपोर्ट तैयार, Microsoft Noida Campus का शिलान्यास, यूपी बना निवेश का हॉटस्पॉट!

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। वे सिर्फ एक महान योद्धा ही नहीं थे।
05:41 PM Mar 08, 2025 IST | Vyom Tiwari

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा, दादरी में स्थित NTPC में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं। ऐसे राष्ट्रनायकों का सम्मान करना जरूरी है। जो लोग राष्ट्रनायकों का सम्मान नहीं कर सकते, उन्हें अपने नजरिए में बदलाव लाने की जरूरत है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगल शासक अकबर की विस्तारवादी नीतियों का डटकर मुकाबला किया और उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने औरंगजेब जैसे शासकों का भी विरोध किया, जिन्होंने सनातन धर्म को खत्म करने की कोशिश की थी। ऐसे शासक भारत के राष्ट्रनायक नहीं हो सकते, क्योंकि उन्होंने देश की सांस्कृतिक विरासत को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था।

महाराणा प्रताप हमेशा हमारे प्रेणादायक रहेंगे 

सीएम योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन हमेशा हमें प्रेरणा देता रहेगा। वे केवल नायक ही नहीं थे, बल्कि उनका घोड़ा चेतक भी बहादुरी और निष्ठा की मिसाल था। कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें भारत के इतिहास और परंपराओं की सही जानकारी नहीं है, इसलिए वे हमारी संस्कृति को भी ठीक से नहीं समझते। ऐसे संकीर्ण सोच वाले लोग आज भी समाज में मौजूद हैं।

उन्होंने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि यह सभी के लिए एक विशेष अवसर है। महाकुंभ का जितना प्रचार हुआ, उतने ही लोगों ने वहां आकर पवित्र स्नान किया। उन्होंने कहा कि बहता पानी और हमेशा यात्रा में रहने वाला व्यक्ति कभी अशुद्ध नहीं होता।

देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह मजबूत है और जीरो टॉलरेंस नीति के कारण ही बड़े कार्यक्रम और निवेश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हर कोई उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है, क्योंकि राज्य तेजी से विकास कर रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। साथ ही, फिल्मों की शूटिंग के लिए भी यूपी एक पसंदीदा जगह बनती जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कल बरसाना में थे, जहां देश-विदेश से आए लोग यहां के माहौल को देखकर चकित थे। वहां न कोई जात-पात का भेदभाव था, न कोई पंथ का फर्क—सब एकता और उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे थे।

होली से पहले उन्हें दादरी आने का मौका मिला, जहां 1500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इसके अलावा, टाटा सेंटर का भी उद्घाटन किया गया।

सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर में Microsoft Noida Campus की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नोएडा ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत के आईटी सेक्टर के लिए एक नए युग की शुरुआत है। Microsoft का यह कदम साबित करता है कि उत्तर प्रदेश आज निवेश के लिए देश का सबसे बेहतरीन स्थान बन चुका है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Akbar vs Maharana PratapBollywood shooting in UPJevar airport updateMaharana Pratap statueNoida Microsoft campusUP development projectsUP investment opportunitiesUttar Pradesh latest newsYogi Adityanath SpeechYogi vs Mughalsअकबर बनाम महाराणा प्रतापउत्तर प्रदेश निवेशजेवर एयरपोर्ट अपडेटनोएडा माइक्रोसॉफ्ट कैंपसबॉलीवुड शूटिंग यूपीमहाराणा प्रताप प्रतिमा अनावरणयूपी न्यूजयूपी विकास परियोजनाएंयोगी आदित्यनाथ भाषणयोगी बनाम मुगल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article