नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'ये है मोहब्बतें' फेम शिरीन मिर्जा ने खेत में कराया मैटरनिटी फोटोशूट, शादी के 4 साल बाद बनने वाली हैं मां

हाल ही में, एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया है। आइए आपको दिखाते हैं।
12:31 PM Apr 29, 2025 IST | Pooja

'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा पर्सनल लाइफ में इस वक्त काफी खुश हैं, क्योंकि उनके घर में नई खुशियां आने वाली हैं। दरअसल, शादी के करीब 4 साल बाद वह मां बनने जा रही हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने पति व डिजिटल क्रिएटर हसन सरताज के साथ मैटरनिटी फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेहद प्यारी दिख रही हैं।

'ये हैं मोहम्मतें' फेम शिरीन मिर्जा ने शेयर किया मैटरनिटी वीडियो

26 अप्रैल 2026 को शिरीन मिर्जा ने अपने पति हसन सरताज के साथ मैटरनिटी फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में शिरीन खेतों में नजर आ रही हैं। ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस में शिरीन काफी खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा था।

शिरीन ने अल्लाह से मांगी बच्चे के लिए खास दुआ

वीडियो शेयर करते हुए शिरीन ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने बच्चे के लिए अल्लाह से दुआ भी मांगी। उन्होंने लिखा, "हमारी दुआओं में, अल्लाह ने हमारी सुन ली... और सही समय पर, उन्होंने हमें एक चमत्कार से नवाजा। एक छोटी सी आत्मा, जो आधी उनसे और आधी मुझसे बनी है। अब, हम तुम्हें बड़ा कर रहे हैं। हमारे दिलों में जो प्यार है, उसके साथ। हे अल्लाह, हमारे नन्हे की रक्षा करना और उसे अपने प्यार व प्रकाश में पालने के लिए हमारा मार्गदर्शन करें। हम आपको गले लगाने, आपको गाइड करने और शब्दों से परे आपसे प्यार करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, हमारा दिल भरा हुआ है। आप जल्द ही हमारे साथ होंगे इंशाअल्लाह।"

शिरीन को मिली शुभकामनाएं

जैसे ही शिरीन ने पोस्ट शेयर की, वैसे ही उनके सेलेब फ्रेंड्स ने उन्हें शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी। 'ये हैं मोहब्बें' के उनके को-एक्टर अली गोनी ने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी ड्रॉप किए। वहीं, एक्ट्रेस रक्षंदा खान ने कमेंट में लिखा, "वाह, अद्भुत खबर! अल्लाह खुश रखे।"

बता दें कि शिरीन मिर्जा और हसन सरताज ने 23 अक्टूबर 2021 को जयपुर में निकाह किया था, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी, कृष्णा मुखर्जी और अली गोनी आदि शामिल हुए थे। अब शादी के चार साल बाद ये कपल पहली बार पेरेंट्स बनने वाला हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
hassan sartajshirine mirzashirine mirza maternity photoshootyeh hai mohabbateinये हैं मोहब्बतेंशिरीन मिर्जाशिरीन मिर्जा मैटरनिटी फोटोशूटहसन सरताज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article