नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

यासीन मलिक की पत्नी ने राहुल गांधी से मांगी मदद, अपने पति के मामले को संसद में उठाने की अपील की

जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपने पति के मामले को संसद में उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यासीन मलिक कश्मीर में शांति स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
04:59 PM Nov 07, 2024 IST | Vyom Tiwari

जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के नेता यासीन मलिक (Yasin malik) की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पति यासीन मलिक के मामले को संसद में उठाने की अपील की है।

पत्र में क्या लिखा मुशाल ने?

मुशाल ने अपने पत्र में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं:

- उने यासीन मलिक (Yasin malik) के खिलाफ चल रहे मुकदमे की ओर ध्यान खींचा। यह मुकदमा 30 साल पुराने राजद्रोह के मामले से जुड़ा है।

- मुशाल ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने यासीन मलिक को मौत की सजा देने की मांग की है।

- उन्होंने कहा कि यासीन मलिक 2 नवंबर से जेल में भूख हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है।

- मुशाल ने यह भी कहा कि यासीन मलिक ने हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति का मार्ग चुना था।

यासीन मलिक इस समय बड़े मामले में फंसे हुए हैं:

- Yasin malik पर आतंकवाद फैलाने और आतंकवादियों को रूपए देने का आरोप है।

- इस मामले में NIA ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है।

- NIA ने कोर्ट से यासीन मलिक को फांसी की सजा देने की मांग की है।

- 2022 में एक निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

मुशाल की राहुल गांधी से अपील

- उन्होंने राहुल से यासीन मलिक के मामले को संसद में उठाने का आग्रह किया।

- मुशाल का कहना है कि यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर में सच्ची शांति लाने में मदद कर सकते हैं।

- उन्होंने राहुल से अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करने की अपील की।

सरकार पर मुशाल के आरोप

- उनका कहना है कि 2019 से BJP सरकार यासीन मलिक को परेशान कर रही है।

- मुशाल ने कहा कि यासीन पर 35 साल पुराने मामले में मुकदमा चलाया जा रहा है।

- उन्होंने NIA पर यासीन के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया।

 

यह मामला अब काफी तूल पकड़ता जा रहा है। यासीन मलिक की पत्नी मुशाल की इस चिट्ठी के बाद देखना यह होगा कि राहुल गांधी क्या कदम उठाते हैं। क्या वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे? या फिर चुप रहेंगे? आने वाले दिनों में इस मामले पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

यह भी पढ़े:

दिल्ली में फिर दहला देने वाली घटना, ऑटो ड्राइवर और कबाड़ी वाले ने पार की हैवानियत की सारी हदें

'कही खुशी तो कही गम', ट्रम्प की जीत से अलग-अलग देशों पर कैसे पड़ेगा प्रभाव, क्या होंगे बदलाव? क्या बनेंगे नए समीकरण?

अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, तो ट्रम्प बोले ‘पूरी दुनिया करती है आपसे प्यार’

Tags :
indiakashmirYasin MalikYasin Malik Affidavityasin malik in tiharyasin malik killer of air force personnelyasin malik newsमुशाल हुसैनयासीन मलिकराजद्रोह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article